mindians

HNहिंदी

Updated on:

अपने मित्र को जन्मदिन पर बधाई देते हुए ई-मेल लिखिए।
0 (0)

ई-मेल, जन्मदिन, बधाई, मित्र

प्रेषक (From) : ऑरिंदम  @जीमेल.कॉम

प्रेषिती (To)  : हर्षित @जीमेल.कॉम

CC: कार्बन कॉपी (carbon copy)

BCC: ब्लाइन्ड कार्बन कॉपी (Blind Carbon Copy)

विषय  : वार्षिक खेल उत्सव बाबत ।

प्रिय मित्र

स्नेह !

तुम्हारा निमंत्रण-पत्र मिला , तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई । मुझे यह जानकर बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम इस बार अपना जन्मदिन बहुत अच्छे से मना रहे हो । कोरोना के कारण 2 साल तक किसी ने भी अपना जन्मदिन नहीं मनाया लेकिन मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूँ अब कोरोना नहीं है ।

अगर परीक्षा सर पर ना होती तो मैं अवश्य तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हारे साथ होता । आशा करता हूं कि तुम्हारे अगले जन्मदिन पर मैं तुम्हारे साथ ही रहूँगा । तुम्हारा जन्मदिवस हम सब के लिए भी अत्यंत हर्ष का दिन है । मेरी हार्दिक इच्छा थी कि मैं इस शुभ अवसर पर अवश्य आऊँ । परंतु मेरी परीक्षाएँ अत्यंत निकट होने के कारण मैं स्वयं को असमर्थ पा रहा हूँ ।

मुझे उम्मीद है मेरी विवशता को ध्यान में रखते हुए मुझे क्षमा करोगे । तुम्हारे जन्मदिवस के शुभ अवसर पर मेरी ओर से हार्दिक बधाई व समस्त मंगलकामनाएँ । मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि जीवन में वह सब कुछ तुम्हें प्राप्त हो जिसकी तुम कामना करते हो । पुन: जन्मदिवस की समस्त शुभकामनाओं के साथ ।

तुम्हारा मित्र,

ऑरिंदम ।

 

अन्य पत्र 

ग्रीष्मावकाश में विद्यालय में नाट्य प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का अनुरोध करते हुए विद्यालय की प्रधनाचार्य को ई.मेल लिखित। कक्षा 9​

आप मानव वर्मा | मानवी वर्मा हैं। आपका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक अ ब स नगर शाखा में है। अपने बैंक के मुख्य प्रबंधक को चैक बुक प्राप्त करने हेतु लगभग 40 शब्दों में एक ईमेल लिखिए।​

आपके विद्यालय में वार्षिक खेल उत्सव मनया गया इसकी जानकरी देते हुए स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को ईमेल लिखिए

आप रजत/रजनी हैं l दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी की आरक्षित सीट को ख़ारिज करवाने के लिए रेलवे आरक्षण केंद्र के अधिकारी को ई-मेल लिखिए

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

1 thought on “अपने मित्र को जन्मदिन पर बधाई देते हुए ई-मेल लिखिए।<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-b5f604f04171b' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='7798' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”

Leave a Comment