Tuesday, October 3, 2023

विद्यालय में नए खेल उपकरण की माँग करते हुए अपने प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।
0 (0)

परीक्षा भवन,

शिमला,

दिनांक – 11-01-2023,

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल,

न्यू शिमला, शिमला ।

विषय : खेल का सामान मंगवाने बाबत ।

महोदय,

मैं विपिन शर्मा आपके विद्यालय की क्रिकेट टीम का कप्तान हूं । मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता कि हमारे विद्यालय में खेल-सामग्री के सामान का अत्यंत अभाव है । आजकल बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल जगत में भी अपना परचम लहरा रहे है ।

आए दिन आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में हमारे स्कूल का कहीं भी नाम नहीं है और इसका कारण है कि सामान के अभाव में बच्चों का अभ्यास नहीं हो पाता है । यह उन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है जिनमें पर्याप्त योग्यता है ।

मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप विद्यालय में क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल इत्यादि खेलों के सामानों की व्यवस्था कराएं । इससे बच्चे अपना अभ्यास सुचारु रूप से कर पाएंगे और जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में हमारे स्कूल का नाम रौशन करेंगे ।

अतः श्रीमान जी आपसे अनुरोध है कि आप स्वयं खेल शिक्षक से विचार-विमर्श कर छात्रों के खेल अभ्यास के लिए पर्याप्त खेल सामग्री उपलब्ध करवाने की कृपा करें । हम सभी विद्यार्थी आपके सदैव आभारी रहेंगे ।

धन्यवाद सहित !

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

विपिन शर्मा,

कक्षा 12 वीं “ब”,

अनुक्रमांक -14 ।

 

अन्य पत्र 

अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को स्थानान्तरण प्रमाण – पत्र चाहने हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए ।

प्रधानाचार्य जी को गर्मियों में ठंडे पानी की किल्लत दूर करने के लिए यह तो वाटर कूलर लगवाने का प्रार्थना पत्र

विद्यालय के बाहर खड़े खोमचे वालों से कोई छात्र कुछ न खरीदे, यह हिदायत देने के लिए प्रधानाचार्य की ओर से सूचना लगभग 80 शब्दों में जारी करें​।

आप किसी अन्य विद्यालय के साथ मैच ( क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी आदि ) अनुमति खेलना चाहते है। मैच खेलने की अनुभूति प्राप्त करने के लिए अपने के प्रधानाचार्य को एक आवेदन पत्र लिखिए।

 

Recent Post...

Related post...

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here