समाज में बदलते अपराध को लेकर माता-पिता का बीच संवाद लिखिए :
माता : देखो आज कल क्या खबरें आ रही है, आए दिन समाज में अपराध बढ़ते ही जा रहे है ।
पिता : सच्च कह रहे हो, दिल्ली में बहुत अपराध हो रहे रोज़ खबरें देखने को मिल रही है ।
माता : मुझे आगे बच्चों की चिन्ता हो रही है, कैसे हम उन्हें पढ़ने बाहर भेजेंगे ।
पिता : आगे-आगे समय बहुत मुश्किल होता जा रहा है ।
माता : मुझे खबरें देख-देख कर बहुत डर लगता है ।
पिता : बेरोजगारी बहुत बढ़ रही है, इसी कारण अपराध भी बढ़ते जा रहे है ।
माता : यह बात तो सही है, बच्चे पढ़-लिखकर अपराध कर रहे है ।
पिता : बच्चों का दिमाग गलत रास्तों पर जा रहा है ।
माता : समाज में सब कुछ बदल रहा है, पहले की तरह कुछ नहीं रहा है ।
पिता : सब कुछ बादल गया है, सब कुछ आधुनिक हो गया है ।
यह संवाद भी जाने
अपने मित्र को ठंड से बचाव के बारे में चर्चा करते हुए संवाद लिखें।
संवाद लेखन – ऑनलाइन शिक्षा तथा ऑफ़लाइन शिक्षा के बीच अन्तर करते हुए दो मित्रों के मध्य संवाद।
विद्यालय में क्रिसमस की तैयारियों पर चर्चा करते हुए संवाद लिखिए।
[…] समाज में बदलते अपराध को लेकर माता-पिता… […]