Tuesday, October 3, 2023

समाज में बदलते अपराध को लेकर माता-पिता का बीच संवाद लिखिए :
0 (0)

समाज में बदलते अपराध को लेकर माता-पिता का बीच संवाद लिखिए :

माता : देखो आज कल क्या खबरें आ रही है, आए दिन समाज में अपराध बढ़ते ही जा रहे है ।

पिता : सच्च कह रहे हो, दिल्ली में बहुत अपराध हो रहे रोज़ खबरें देखने को मिल रही है ।

माता : मुझे आगे बच्चों की चिन्ता हो रही है, कैसे हम उन्हें पढ़ने बाहर भेजेंगे ।

पिता : आगे-आगे समय बहुत मुश्किल होता जा रहा है ।

माता : मुझे खबरें देख-देख कर बहुत डर लगता है ।

पिता : बेरोजगारी बहुत बढ़ रही है, इसी कारण अपराध भी बढ़ते जा रहे है ।

माता : यह बात तो सही है, बच्चे पढ़-लिखकर अपराध कर रहे है ।

पिता : बच्चों का दिमाग गलत रास्तों पर जा रहा है ।

माता : समाज में सब कुछ बदल रहा है, पहले की तरह कुछ नहीं रहा है ।

पिता : सब कुछ बादल गया है, सब कुछ आधुनिक हो गया है ।

 

यह संवाद भी जाने

शीतकालीन अवकाश में यात्रा के दौरान आपकी मुलाकात एक हम उम्र बच्चे से होती है। उसका और आपका गंतव्य एक ही है। बातों बातों में आपको पता चलता है कि वह आपके ही शहर का रहने वाला है । आप दोनों के मध्य संवाद को लिखिए।

अपने मित्र को ठंड से बचाव के बारे में चर्चा करते हुए संवाद लिखें।

संवाद लेखन – ऑनलाइन शिक्षा तथा ऑफ़लाइन शिक्षा के बीच अन्तर करते हुए दो मित्रों के मध्य संवाद।

विद्यालय में क्रिसमस की तैयारियों पर चर्चा करते हुए संवाद लिखिए।

 

Recent Post...

Related post...

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here