बड़ी बहन को राखी ना भेजने के लिये नाराजगी प्रकट करते हुए पत्र लिखिए।


Updated on:

बड़ी बहन को राखी ना भेजने के लिए नाराजगी प्रकट करते हुए पत्र

दिनांक 30 अगस्त 2022,

प्रिय दीदी छाया,
चरण स्पर्शदीदी आप कैसी हो? आपकी तबीयत कैसी है? आप ठीक हो ना ? जीजा जी की तबीयत कैसी है? यहाँ पर घर में सब लोग कुशलतापूर्वक हैं।

दीदी आज मैं आपसे बहुत नाराज हूँ। नाराजगी का कार्य कारण आप समझ गई होगी। आपने इस बार मुझे राखी नहीं भेजी इस बात का मुझे बड़ा दुख हुआ। मैं कई दिनों से आपकी राखी आने का इंतजार कर रहा था। मुझे लगा था कि राखी वाले दिन तक तो आपकी राखी अवश्य आ जाएगी। मैं रक्षाबंधन वाले दिन शाम तक आपकी राशि की प्रतीक्षा करता रहा लेकिन जब राखी नहीं आई तो मुझे बड़ा दुख हुआ। मैंने पूरे दिन खाना नहीं खाया और पूरा दिन उदास रहा।

दीदी, आपको पता ही है कि आप से राखी बंधवाने के लिए मैं कितना उत्साह से भरा रहता था। आप भी जब तक आपसे मैं राखी नहीं बंधवा लेता था, तब तक मैं खाना नहीं खाता था। आप भी मुझे राखी बांधे बिना खाना नहीं खाती थी । आपकी शादी होने के बाद यह क्रम टूट गया। लेकिन शादी होने के बाद भी आप मुझे या तो राखी बांधने यहां पर आती रही अथवा डाक द्वारा मुझे नियमित रूप से राखी भेजती रहीं। पिछले 5 सालों में यह पहली बार है कि आपने मुझे राखी नहीं भेजी।

पूरी जिंदगी में यह पहला साल है, जब मेरी कलाई आपकी राखी के बिना सूनी रह गई। मुझे इसका कारण समझ नहीं आ रहा। आपने मुझे राखी क्यों नहीं भेजी। आप अपने छोटे भाई को भूल कैसे गईं। उधर आपके साथ कोई गंभीर समस्या होगी, जिस कारण आप मुझे राखी नहीं भेज पाई ।

दीदी, आप जवाबी पत्र में सारी बातें स्पष्ट रूप से लिखना। क्या आप किसी परेशानी में हो, मुझे आपकी राखी ना भेजने का दुख है और आपसे नाराजगी भी है, लेकिन मेरा मन कह रहा है कि कुछ ना कुछ समस्या अवश्य थी। जिस कारण आप राखी नहीं भेज पाएंगे, मैंने जो कुछ भी कहा उसके लिए मुझे क्षमा करना।
अपने जवाबी पत्र में मुझे सारी बातें बताना।  जीजाजी को मेरी नमस्ते।

आपका छोटा भाई,
मनीष।

 

अन्य प्रश्न

Apne Mitra ko bahan ki shaadi nimantran dete hue mein likhiye (अपने मित्र को बहन की शादी निमंत्रण देते हुए में लिखिए)

आपकी परिक्षा के संबंधित विचार को बनाने के लिए अपनी बहन एक पत्र लिखो।​

 

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment