शीतकालीन अवकाश की यात्रा के दौरान मेरे और एक साथी बच्चे के बीच संवाद
मैं : हेलो दोस्त मेरा नाम महेश है, तुम्हारा नाम क्या है? मैं आगरा जा रहा हूँ, तुम कहाँ जा रहे हो?
साथी बच्चा : हेलो हाय महेश, मेरा नाम संदीप है। मैं भी आगरा जा रहा हूँ ।
मैं : वाह यह तो बहुत अच्छी बात हुई। हम दोनों एक ही जगह जा रहे हैं।
संदीप : मैं आगरा का ताजमहल देखने जा रहा हूँ। मैंने ताजमहल के बारे में काफी तारीफ सुनी थी। यह विश्व के सात महान आश्चर्य में से एक है। मैं पहली बार ताजमहल देखने जा रहा हूँ।
मैं : वाह मैं भी ताजमहल ही देखने जा रहा हूँ और मैं भी पहली बार ताजमहल देखने जा रहा हूँ।
संदीप : सच में फिर तो बहुत मजा आएगा। तुम्हारे साथ और कौन-कौन है?
मैं : मेरे साथ मम्मी पापा और छोटी बहन हैं। वह देखो तीनों उस जगह पर बैठे हैं और तुम्हारे साथ कौन है?
संदीप : मेरे साथ मेरे बड़े भैया और मेरी माँ हैं। मेरे पापा को कोई काम था, इसलिए साथ नहीं आ पाए। मैं : अपने बड़े भैया और माँ के साथ घूमने आया हूँ।
मैं : तो तुम्हारी विद्यालय की शीतकालीन अवकाश की छुट्टियां चल रही होंगी?
संदीप : हाँ।
मैं : मेरे भी शीतकालीन अवकाश की छुट्टियां चल रही है।
मैं : तुम कौन से शहर के रहने वाले हो?
संदीप : मैं दिल्ली का रहने वाला हूँ।
मैं : अरे वाह मैं भी दिल्ली का रहने वाला हूँ। यह तो संयोग होते ही जा रहे हैंष तुम दिल्ली में कहां रहते हो?
संदीप : मैं दिल्ली में हौजखास में रहता हूँ।
मैं : अच्छा, यह भी एक संयोग है। तुम दक्षिण दिल्ली के हौज खास में रहते हो। मैं भी दक्षिण दिल्ली में ही रहता हूँ, लेकिन मैं तुमसे थोड़ा दूर मालवीय नगर में रहता हूँ।
संदीप : अच्छा, फिर तो तुम मुझसे दिल्ली में मिलना।
मैं : जरूर मिलेंगे। तुम अपना पता और नंबर बता देना फिर हम लोग दिल्ली में मिलेंगे।
अन्य प्रश्न
अपने मित्र को ठंड से बचाव के बारे में चर्चा करते हुए संवाद लिखें।
संवाद लेखन :- वाद-विवाद प्रतियोगिता से पूर्व दो प्रतियोगियों के बीच में संवाद लिखिए |
1 thought on “शीतकालीन अवकाश में यात्रा के दौरान आपकी मुलाकात एक हम उम्र बच्चे से होती है। उसका और आपका गंतव्य एक ही है। बातों बातों में आपको पता चलता है कि वह आपके ही शहर का रहने वाला है । आप दोनों के मध्य संवाद को लिखिए।<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-df5396ade0137' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='7740' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”