अपने छुटपन में बच्चे अपनी माँ के बेहद करीब होते हैं। वे अपना पूरा बचपन बच्चे अपनी माँ के आंचल में ही गुजारते हैं। ‘मैं सबसे छोटी होऊं’ कविता में नजदीकी की अनेक स्थितियां बताई गई हैं।
यह स्थितियाँ इस प्रकार हैं…
अपनी माँ की गोद में सोना,
माँ का आंचल पकड़-पकड़ कर माँ के आगे पीछे घूमना,
माँ के हाथों नहाना-धोना,
माँ द्वारा कपड़े पहनाना-सजाना संवारना,
मां के हाथों से खिलौने लेना,
माँ के मुंह से परियों की कहानियां सुनना
फिर माँ के आंचल में दुबक जाना
यह सारी स्थितियां नजदीकी की स्थितियां हैं।
मैं सबसे छोटी होऊं कविता सुमित्रानंदन पंत द्वारा लिखी गई एक बाल कविता है, जिसके माध्यम से कवि ने एक बच्ची का अपनी माँ के प्रति मनोभावों को व्यक्त किया है।
अन्य प्रश्न
दो बैलों की कथा कहानी के आधार पर जिन मूल्यों को कहानीकार ने स्थापित किया है, उन्हें लिखिए।
[…] […]