mindians

HNहिंदी

Updated on:

मृणालिनी के मना करने पर भी कैलाश साँप का तमाशा क्यों दिखाता रहा ?
0 (0)

मृणालिनी

मृणालिनी के मना करने के बावजूद कैलाश साँप का तमाशा इसलिए दिखाता रहा क्योंकि उसने देख लिया था कि मृणालिनी साँप का तमाशा देखना चाहती थी और जब उसने टालमटोल की थी तो अपने सभी दोस्तों के सामने मृणालिनी की झेंपी हुई सूरत देखकर उसे खराब लगा। वह मृणालिनी को सब लोगों के बीच शर्मिंदा नहीं करना चाहता था, इसलिए उसने अपनी प्रेमिका मृणालिनी को प्रभावित करने के लिए साँप का तमाशा दिखाना शुरू कर दिया।
मृणालिनी उसे मना करती रही कि साँप को केवल दूर से ही दिखा दो उसे गले में मत डालो। लेकिन कैलाश ने उसकी एक न सुनी और उसे साँपों को गले में डाल-डाल कर प्रदर्शन करने लगा।
यह सब देख कर मृणालिनी को अपनी जिद पर पछतावा हुआ, जब उसने कैलाश को साँप दिखाने की जिद की थी। उसे डर लगने लगा कि साँप कहीं कैलाश को काट न लें।
संदर्भ : कहानी ‘मंत्र’ लेखक – प्रेमचंद

अन्य प्रश्न

वन है तो भविष्य है ‘ आज हम उसी भविष्य को नष्ट कर रहे हैं , कैसे ? कथन को स्पष्ट करते हुए जीवन में वनों के महत्व पर अपने विचार लिखिए । write around 250 words.

हमारा पर्यावरण ही हमारा सुरक्षा कवच है।

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment