वन है तो भविष्य है आज हम उसी भविष्य को नष्ट कर रहे हैं , कैसे ? कथन को स्पष्ट करते हुए वनों का महत्व लिखो वन है तो हम है लेकिन आज हम उस भविष्य को अपने ही हाथों नष्ट कर रहे हैं परंतु आज वनों को अंधाधुंध रूप से काटा जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप मौसमी परिवर्तन, मिट्टी में गर्मी, ओजोन परत की कमी आदि में वृद्धि हुई है । हमारी विकास प्रक्रिया ने हजारों लोगों को पानी, जंगलों और भूमि से विस्थापित कर दिया है ।
वन एक राष्ट्रीय संसाधन है, जो प्रकृति द्वारा उपहार के रूप में हमें दिया जाता है, इसलिए इस उपहार की सुरक्षा का जिम्मा हमारा होता है । वनों की अधिकता मानव जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है । वनों से हमें ठंडी छाया फल और ऑक्सीजन प्राप्त होती है । वन मृदा अपरदन को कम करता है और हानिकारक गैसों को अपनी श्वसन क्रिया में उपयोग कर शुद्ध वायु देता है ।
वन मानव जाति के साथ-साथ जीव जंतुओं और पशु पक्षियों के लिए भी महत्वपूर्ण है । पशु पक्षियों का आवास वन ही होता है और पशु-पक्षी अपना भोजन भी वनों के वृक्षों से ही प्राप्त करते हैं । वन हमें शुद्ध आक्सीजन देते हैं तथा हमारे लिए हानिकारक कार्बन डाइऑक्साइड जो हम शोषण क्रिया के दौरान छोड़ते हैं उसे पेड़-पौधे ग्रहण कर लेते हैं और हमारे लिए उपयोगी आक्सीजन को बाहर छोड़ते हैं । वनों के महत्व को समझकर वनों के संरक्षण से इन सभी संकटों को दूर किया जा सकता है । सभी संकटों की एक ही जड़ है इसलिए हमें इन संकटों से बचने के लिए वनों को महत्व देना चाहिए और कांटे जा रहे हो बना पर रोक लगानी चाहिए । ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं और उनका संरक्षण करें ।
वनों की रक्षा करना न केवल हमारा कर्तव्य होना चाहिए बल्कि हमारा धर्म भी होना चाहिए । आइए हम सब वनों की अंधाधुंध कटाई को रोकने की प्रतिज्ञा ले और वनों को बचाने में एक अमूल्य योगदान करें । यदि वास्तव में हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए वनों की विरासत की रक्षा करनी है तो हमें उनसे लाभ प्राप्त करने की सोच की बजाए जीवन के लिए वनों को बचाने की सोच का विकास करना होगा । हमें सीखना होगा कि जंगल का सम्मान कैसे करें और हमारे सोचने के तरीके को कैसे बदले ।
अन्य प्रश्न
हमारा पर्यावरण ही हमारा सुरक्षा कवच है।
2 thoughts on “वन है तो भविष्य है ‘ आज हम उसी भविष्य को नष्ट कर रहे हैं , कैसे ? कथन को स्पष्ट करते हुए जीवन में वनों के महत्व पर अपने विचार लिखिए । write around 250 words.<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-c4506ba8511cb' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='7726' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”