Tuesday, October 3, 2023

नवभारत टाइम्स’ नई दिल्ली के संपादक को दीक्षा की ओर से एक पत्र लिखिए, जिसमें सड़क-परिवहन के नियमों की उपेक्षा करने वालों के प्रति पुलिस के ढीले-ढाले रवैये पर चिंता व्यक्त की गई हो।
0 (0)

सरोजनी नगर,

नई दिल्ली ।

दिनांक 15 मार्च, 2023,

सेवा में,

सम्पादक महोदय,

नवभारत टाइम्स,

नई दिल्ली ।

मैं आपके लोकप्रिय समाचार-पत्र के माध्यम से दिल्ली-प्रशासन व जनता का ध्यान सड़क परिवहन के नियमों की उपेक्षा करने वालों के प्रति करवाना चाहती हूँ । बीते कुछ माह में सड़क दुर्घटना से दर्जनों मौत के मामले भी सामने आ चुके हैं ।

बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले, वाहन चलाते समय मोबाइल में बात करने वाले, एक बाइक में तीन बैठ कर जाने वाले, बगैर लाइसेंस वाहन चलाने वालों सहित यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के प्रति सख्त कारवाई की जानी चाहिए ।

यातायात के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में अगर जिले में नजर दौड़ाएं तो सभ्य परिवार के बच्चे अधिक नियमों का उल्लंघन करते हैं । चूंकि ऐसे परिवार के बच्चे कार व बाइक लेकर सड़कों पर निकलते हैं ।

न तो उनके पास लाइसेंस होता तथा न ही वह नियमों का पालन करते हैं । कारवाई भी उनके ही खिलाफ ज्यादा होती है । बार-बार कार्रवाई होने के बाद भी रसूख बनाए रखने के लिए परिजन वाहन देने से परहेज नहीं करते ।

साथ ही ऐसे लोग भी हैं जो जानबूझकर कर नियमों का पालन नहीं करते तथा कारवाई का शिकार होते हैं । कार्रवाई के मामले में ट्रैफिक पुलिस रवैया बहुत ही ढीला – ढाला है । बिना चालान काटे 500 या 1000 रुपए लेकर छोड़ देते हैं बल्कि उन्हें तो ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई करनी चाहिए । ताकि दोबारा कोई भी नियमों का उल्लंघन न करें ।

अतः प्रशासन को ऐसी हरकत करने वालों पर निगरानी रखनी चाहिए और इन सभी पहलुओं पर विचार करते हुए ऐसे यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त-से-सख्त कदम उठाने चाहिए ।

महोदय मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मेरे इस पत्र को आपने समाचार पत्र में अवश्य ही प्रकाशित करें ।

धन्यवाद सहित,

निवेदक,

(दीक्षा) ।

 

अन्य प्रश्न

अपनी गल्ली मोहल्ले की समुचित सफाई  के लिए नगर – निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए​

दूरदर्शन पर दिखाए जाने वाले अश्लील विज्ञापनों और उसके प्रभाव समस्या पर किसी दैनिक समाचार पत्र को संपादक को पत्र लिखिए

 

Recent Post...

Related post...

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here