अपने दादा-दादी को सर्दी की छुट्टियों में अपने घर आने का आमंत्रण देते हुए पत्र लिखिए ।


Updated on:

दिनांक-10-01-2023,

प्रणाम दादा-दादी,

         प्रणाम दादा-दादी जी आशा करता हूँ आप दोनों ठीक होगे । मैं आपको कुछ बताना चाहता हूँ कि मेरी सर्दी की छुट्टियों पड़ गई हूँ । मैं चाहता हूँ कि आप हमारे घर रहने के लिए आ जाओ । मुझे अपनी सर्दियों की छुट्टियाँ आपके साथ बिताना चाहता हूँ ।

आप दोनों यहाँ आ जाओ हम साथ मिलकर रहेंगे । मुझे आपकी बहुत याद आ रही है । सर्दी बहुत है गाँव मैं नहीं आ सकता, इसलिए आप दोनों आ जाओ । मैं आपका इंतजार करूंगा । अपना ध्यान रखना।

आपका पोता,

कर्ण ।

 

अन्य प्रश्न

प्रश्न 5. अ. 1) पत्र लेखन निता/निलेश द्विवेदी, 5 मयुर कॉलनी, पूणे से अपनी सहेली/मित्र समीर/नयना अग्रवाल 3/37, आनंद नगर, संगमनेर को अपने दादाजी की 75 वीं वर्षगाँठ पर आमंत्रित करती / करता।

दादा जी, दादी जी को विद्यालय में भेजने का अनुरोध करते हुए अपने पिताजी को वार्षिकोत्सव पर आमंत्रित करते हुए पत्र लिखें।

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment