सेवा में ,
प्रधानाचार्य जी,
केन्द्रीय विद्यालय,
चंडीगढ़,
दिनांक-10-01-2023,
विषय : विद्यालय के प्रधानाचार्य को स्थानान्तरण प्रमाण – पत्र चाहने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम मोहन प्रकाश है । मैं आपके विद्यालय में दसवीं ब कक्षा का छात्र हूँ । मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ कि मेरे पिता का तबादला चंडीगढ़ से दिल्ली हो गया है । मुझे दिल्ली के स्कूल में दाखिला लेना है, इसलिए मुझे मेरा स्थानान्तरण प्रमाण – पत्र प्रदान करें । स्थानान्तरण प्रमाण – पत्र प्राप्त करके मैं दूसरे विद्यालय में दाखिला लूंगा । आपकी महान कृपा होगी ।
धन्यवाद,
मोहन प्रकाश,
अनुक्रमांक-8,
कक्षा-दसवीं ब ।
अन्य प्रश्न
प्रधानाचार्य जी को पुस्तकालय में खेलकूद से संबंधित पुस्तके मंगवाने के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए |
3 thoughts on “अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को स्थानान्तरण प्रमाण – पत्र चाहने हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए ।<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-ba0c2b4d517f6' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='7716' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”