अपने छोटे भाई कुसंगति की हानियाँ बताकर अच्छी संगति में रहने के लिए प्रेरणा देते हुए पत्र लिखिए ।


Updated on:

दिनांक-10-01-2023,

प्रिय छोटे भाई,

प्रिय भाई सन्नी, आशा करता हूँ, तुम छात्रावास में ठीक होगे। आज मैं तुम्हें एक बहुत जरूरी बात समझाने के लिए पत्र लिख रहा हूँ । तुम्हें कुसंगति की हानियाँ बता कर अच्छी संगति के बारे में बताना चाहता हूँ ।

यही समय है तुम्हें अच्छे और बुरे की पहचान करने की जरूरत है । तुम्हें अच्छी हमेशा अच्छी संगति में रहना है । बुरी संगति से दूर रहना है । अच्छी संगति हमेशा अच्छा रास्ता दिखाती है । बुरी संगति से जीवन को बर्बाद कर देती है ।

तुम्हें अपना ध्यान रखना है । सारा समय पढ़ाई को देना है । पढ़ाई है जो आगे काम आएगी । अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर पढ़ाई करनी है । आशा करता हूँ, तुम मेरी बातों को समझोगे और अच्छी संगति पर ध्यान दोगे ।

तुम्हारा बड़ा भाई,

राजेश ।

 

अन्य प्रश्न

प्रश्न 5. अ. 1) पत्र लेखन निता/निलेश द्विवेदी, 5 मयुर कॉलनी, पूणे से अपनी सहेली/मित्र समीर/नयना अग्रवाल 3/37, आनंद नगर, संगमनेर को अपने दादाजी की 75 वीं वर्षगाँठ पर आमंत्रित करती / करता।

आपके विद्यालय में वार्षिक खेल उत्सव मनया गया इसकी जानकरी देते हुए स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को ईमेल लिखिए

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment