दिनांक-10-01-2023,
प्रिय छोटे भाई,
प्रिय भाई सन्नी, आशा करता हूँ, तुम छात्रावास में ठीक होगे। आज मैं तुम्हें एक बहुत जरूरी बात समझाने के लिए पत्र लिख रहा हूँ । तुम्हें कुसंगति की हानियाँ बता कर अच्छी संगति के बारे में बताना चाहता हूँ ।
यही समय है तुम्हें अच्छे और बुरे की पहचान करने की जरूरत है । तुम्हें अच्छी हमेशा अच्छी संगति में रहना है । बुरी संगति से दूर रहना है । अच्छी संगति हमेशा अच्छा रास्ता दिखाती है । बुरी संगति से जीवन को बर्बाद कर देती है ।
तुम्हें अपना ध्यान रखना है । सारा समय पढ़ाई को देना है । पढ़ाई है जो आगे काम आएगी । अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर पढ़ाई करनी है । आशा करता हूँ, तुम मेरी बातों को समझोगे और अच्छी संगति पर ध्यान दोगे ।
तुम्हारा बड़ा भाई,
राजेश ।
अन्य प्रश्न
Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]