नयना अग्रवाल 3/37,
आनंद नगर,
संगमनेर।
प्रिय सहेली नयना,
हेल्लो नयना आशा करती हूँ, तुम अपने परिवार के साथ ठीक होगी । आज बहुत दिनों के बाद बहुत खास वजह से पत्र लिख रही हूँ । मैं तुम्हें मेरे दादा जी की दादा जी की 75 वीं वर्षगाँठ पर आमंत्रित करना चाहती हूँ । इस खुशी के अवसर पर हमें घर में छोटा सा कार्यक्रम रखा है । यह हमारे परिवार के लिए बहुत ख़ुशी की बात है । मैं चाहती हूँ तुम मेरी खुशी मर शामिल हो ।
आशा करती हूँ तुम अपने परिवार के साथ मेरे दादा जी 75 वीं वर्षगाँठ जरूर आओगी । मैं तुम्हारा इंतजार करूंगी । अपना ध्यान रखना ।
तुम्हारी सहेली,
निता द्विवेदी,
5 मयुर कॉलनी,
पूणे।
अन्य प्रश्न
[…] प्रश्न 5. अ. 1) पत्र लेखन निता/निलेश द्विव… […]
[…] प्रश्न 5. अ. 1) पत्र लेखन निता/निलेश द्विव… […]