Tuesday, October 3, 2023

प्रश्न 5. अ. 1) पत्र लेखन निता/निलेश द्विवेदी, 5 मयुर कॉलनी, पूणे से अपनी सहेली/मित्र समीर/नयना अग्रवाल 3/37, आनंद नगर, संगमनेर को अपने दादाजी की 75 वीं वर्षगाँठ पर आमंत्रित करती / करता।
0 (0)

नयना अग्रवाल 3/37,

आनंद नगर,

संगमनेर।

 प्रिय सहेली नयना,

हेल्लो नयना आशा करती हूँ, तुम अपने परिवार के साथ ठीक होगी । आज बहुत दिनों के बाद बहुत खास वजह से पत्र लिख रही हूँ । मैं तुम्हें मेरे दादा जी की दादा जी की 75 वीं वर्षगाँठ पर आमंत्रित करना चाहती हूँ । इस खुशी के अवसर पर हमें घर में छोटा सा कार्यक्रम रखा है । यह हमारे परिवार के लिए बहुत ख़ुशी की बात है । मैं चाहती हूँ तुम मेरी खुशी मर शामिल हो ।

आशा करती हूँ तुम अपने परिवार के साथ मेरे दादा जी 75 वीं वर्षगाँठ जरूर आओगी । मैं तुम्हारा इंतजार करूंगी । अपना ध्यान रखना ।

तुम्हारी सहेली,

निता द्विवेदी,

5 मयुर कॉलनी,

पूणे।

 

अन्य प्रश्न

आपके विद्यालय में वार्षिक खेल उत्सव मनया गया इसकी जानकरी देते हुए स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को ईमेल लिखिए

राकेश को उसके मित्र संजय ने अपने बड़े भाई के विवाह में शामिल होने का आमंत्रण पत्र भेजा है। अपनी कश्मीर यात्रा के कारण वह विवाह-समारोह में शामिल होने में असमर्थ है। वह अपने मित्र संजय को अपनी असमर्थता व्यक्त करते हुए शुभकामना देता है।

Recent Post...

Related post...

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here