दिनांक-10-01-2023,
प्रिय मित्र,
प्रिय मित्र संजय, आशा करता हूँ तुम ठीक होगे । बहुत हिम्मत जुटा कर आज पत्र लिख रहा हूँ । मुझे पता है, तुम मुझसे गुस्सा है । सबसे पहले भाई-भाभी और अंकल आंटी सब को मेरी तरफ़ से भाई की शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं । देना चाहता हूँ मैं बड़े भाई की शादी में शामिल नहीं हो पाया । तुम्हें बहुत दिल से मुझे आमंत्रण पत्र भेजा था ।
मैंने शादी में जरूर आना था, पर मैं कश्मीर यात्रा पर चला गया था । वहाँ पर मैं बर्फ़ में फंस गया । सभी भारी बर्फ़ भारी के कारण सभी रास्ते बंद थे । मैं बहुत कोशिश की मैं आ नहीं पाया । आशा करता हूँ तुम मेरी असमर्थता को समझोगे ।
मैं बहुत माफ़ी चाहता हूँ , कृपा मुझे माफ कर देना । मैं अभी तुम्हारे घर सबसे मिलने आऊंगा । मेरी तरह एक बार फिर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं । अपना ध्यान रखना । मैं जल्दी मिलने आऊंगा ।
तुम्हारा मित्र,
राकेश ।
अन्य प्रश्न