Wednesday, October 4, 2023

राकेश को उसके मित्र संजय ने अपने बड़े भाई के विवाह में शामिल होने का आमंत्रण पत्र भेजा है। अपनी कश्मीर यात्रा के कारण वह विवाह-समारोह में शामिल होने में असमर्थ है। वह अपने मित्र संजय को अपनी असमर्थता व्यक्त करते हुए शुभकामना देता है।
0 (0)

दिनांक-10-01-2023,

प्रिय मित्र,

        प्रिय मित्र संजय, आशा करता हूँ तुम ठीक होगे । बहुत हिम्मत जुटा कर आज पत्र लिख रहा हूँ । मुझे पता है, तुम मुझसे गुस्सा है । सबसे पहले भाई-भाभी और अंकल आंटी सब को मेरी तरफ़ से भाई की शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं । देना चाहता हूँ मैं बड़े भाई की शादी में शामिल नहीं हो पाया । तुम्हें बहुत दिल से मुझे आमंत्रण पत्र भेजा था ।

मैंने शादी में जरूर आना था, पर मैं कश्मीर यात्रा पर चला गया था । वहाँ पर मैं बर्फ़ में फंस गया । सभी भारी बर्फ़ भारी के कारण सभी रास्ते बंद थे । मैं बहुत कोशिश की मैं आ नहीं पाया । आशा करता हूँ तुम मेरी असमर्थता को समझोगे ।

मैं बहुत माफ़ी चाहता हूँ , कृपा मुझे माफ कर देना । मैं अभी तुम्हारे घर सबसे मिलने आऊंगा । मेरी तरह एक बार फिर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं । अपना ध्यान रखना । मैं जल्दी मिलने आऊंगा ।

तुम्हारा मित्र,

राकेश ।

 

अन्य प्रश्न

योग-दिवस’ पर आपने एक विशाल योग-शिविर में भाग लिया था। योग के लाभ तथा उस अवसर का वर्णन करते हुए अपने मित्र को 80-100 शब्दों में एक पत्र लिखिए

प्रधानाचार्य जी को गर्मियों में ठंडे पानी की किल्लत दूर करने के लिए यह तो वाटर कूलर लगवाने का प्रार्थना पत्र

 

Recent Post...

Related post...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here