mindians

HNहिंदी

Updated on:

जीवन संघर्ष @G का ही नाम है’- विषय पर दो मित्रों में लगभग 100 शब्दों में एक संवाद लिखिए।
0 (0)

जीवन, जीवन संघर्ष, मित्र, संवाद

मित्र 1 : मोहन क्या हुआ इतना परेशान क्यों बैठा है ।

मित्र 2 : रोहित मेरे जीवन सारी परेशानियाँ पता नहीं कब खत्म होगी । एक खत्म नहीं होती दूसरी आ जाती है ।

मित्र 1 : मोहन तुम्हें पता नहीं है क्या जीवन संघर्ष का ही नाम है । यदि जीवन में संघर्ष नहीं होगा तब तक  हमें जीवन में आई मुश्किलों का हल कैसे मिलेगा ।

मित्र 2 : कितना संघर्ष है मेरे जीवन में जो खत्म नहीं हो रहा है ।

मित्र 1 : मोहन मुझे बताओ क्या परेशानी है ?

मित्र 2 : रोहित इतने समय से परीक्षा की तैयारी कर रहा हूँ पर सफलता नहीं मिल रही है । इतनी मेहनत के बाद भी ।

मित्र 1 : मोहन सुनो, ठीक है मानता हूँ मेहनत कर रहे हो पर हो सकता कुछ कमी रह रही होगी तुम्हें वही समझनी है । ऐसे हिम्मत हार के छोड़ दोगे तो कुछ हासिल नहीं होगा ।

मित्र 2 : हाँ सही कह रहे हो, संघर्ष करना पड़ेगा यही जीवन है, हर दिन हमारे लिए संघर्ष है हमें निकलना आना चाहिए ।

मित्र 1 : जिस व्यक्ति के जीवन में संघर्ष नहीं होता है, उसे जीवन में आए उतार-चढ़ाव के बारे में नहीं चलता । उसे जीवन की मुश्किलों के बारे में पता नहीं होता है ।

मित्र 2 : मैं हिम्मत रखूंगा परेशान नहीं होना और मेहनत करनी है ।

 

अन्य प्रश्न

व्यक्ति की पोशाक महत्वपूर्ण है अथवा उसकी उपलब्धि या इस विषय पर दो मित्रों के बीच वार्तालाप को संवाद के रूप लिखिए।

योग-दिवस’ पर आपने एक विशाल योग-शिविर में भाग लिया था। योग के लाभ तथा उस अवसर का वर्णन करते हुए अपने मित्र को 80-100 शब्दों में एक पत्र लिखिए

 

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment