मित्र 1 : मोहन क्या हुआ इतना परेशान क्यों बैठा है ।
मित्र 2 : रोहित मेरे जीवन सारी परेशानियाँ पता नहीं कब खत्म होगी । एक खत्म नहीं होती दूसरी आ जाती है ।
मित्र 1 : मोहन तुम्हें पता नहीं है क्या जीवन संघर्ष का ही नाम है । यदि जीवन में संघर्ष नहीं होगा तब तक हमें जीवन में आई मुश्किलों का हल कैसे मिलेगा ।
मित्र 2 : कितना संघर्ष है मेरे जीवन में जो खत्म नहीं हो रहा है ।
मित्र 1 : मोहन मुझे बताओ क्या परेशानी है ?
मित्र 2 : रोहित इतने समय से परीक्षा की तैयारी कर रहा हूँ पर सफलता नहीं मिल रही है । इतनी मेहनत के बाद भी ।
मित्र 1 : मोहन सुनो, ठीक है मानता हूँ मेहनत कर रहे हो पर हो सकता कुछ कमी रह रही होगी तुम्हें वही समझनी है । ऐसे हिम्मत हार के छोड़ दोगे तो कुछ हासिल नहीं होगा ।
मित्र 2 : हाँ सही कह रहे हो, संघर्ष करना पड़ेगा यही जीवन है, हर दिन हमारे लिए संघर्ष है हमें निकलना आना चाहिए ।
मित्र 1 : जिस व्यक्ति के जीवन में संघर्ष नहीं होता है, उसे जीवन में आए उतार-चढ़ाव के बारे में नहीं चलता । उसे जीवन की मुश्किलों के बारे में पता नहीं होता है ।
मित्र 2 : मैं हिम्मत रखूंगा परेशान नहीं होना और मेहनत करनी है ।
अन्य प्रश्न