सामासिक शब्दों का विग्रह इस प्रकार होगा :
ऊर्जा हीन का समास विग्रह
ऊर्जाहीन : ऊर्जा से हीन
समास का नाम : तत्पुरुष समास
विस्तार से :
समास के संक्षिप्तीकरण की क्रिया समासीकरण कहलाती है। समासीकरण के पश्चात जो नया शब्द बनता है, उसे समस्त पद कहते हैं। समस्त पद को पुनः मूल शब्दों में लाने की प्रक्रिया ‘समास विग्रह’ कहलाती है।
तत्पुरुष समास
तत्पुरुष समास की परिभाषा के अनुसार जब दोनों पदों में दूसरा पद प्रधान हो तो वहाँ तत्पुरुष समास होता है।
जैसे
- मोहबंधन : मोह का बंधन
- प्रसंगोचित : प्रसंग के अनुसार
- राजकन्या : राजा की कन्या
अन्य प्रश्न
समास विग्रह करके समास का नाम लिखे 1.त्रिलोचन2.आना-जाना3.यशप्राप 4.क्रमानुसर