Tuesday, October 3, 2023

निम्नलिखित सामासिक शब्द का विग्रह करके समास का प्रकार लिखिए : ऊर्जा हीन
0 (0)

सामासिक शब्दों का विग्रह इस प्रकार होगा :

ऊर्जा हीन का समास विग्रह

ऊर्जाहीन  : ऊर्जा से हीन
समास का नाम : तत्पुरुष समास

 

विस्तार से :

समास के संक्षिप्तीकरण की क्रिया समासीकरण कहलाती है। समासीकरण के पश्चात जो नया शब्द बनता है, उसे समस्त पद कहते हैं। समस्त पद को पुनः मूल शब्दों में लाने की प्रक्रिया ‘समास विग्रह’ कहलाती है।

तत्पुरुष समास

तत्पुरुष समास की परिभाषा के अनुसार जब दोनों पदों में दूसरा पद प्रधान हो तो वहाँ तत्पुरुष समास होता है।

जैसे

  • मोहबंधन : मोह का बंधन
  • प्रसंगोचित : प्रसंग के अनुसार
  • राजकन्या : राजा की कन्या

 

अन्य प्रश्न

निम्नलिखित समस्त पदों का विग्रह कर समास का नाम बताइए । पीतांबर, देशभक्ति, आजन्म, यथाशक्ति, विद्यालय, चौराहा, नीलकंठ, ऊपर-नीचे, दशानन, भोजनालय।​

समास विग्रह करके समास का नाम लिखे 1.त्रिलोचन2.आना-जाना3.यशप्राप 4.क्रमानुसर

Recent Post...

Related post...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here