Tuesday, October 3, 2023

व्यक्ति की पोशाक महत्वपूर्ण है अथवा उसकी उपलब्धि या इस विषय पर दो मित्रों के बीच वार्तालाप को संवाद के रूप लिखिए।
0 (0)

व्यक्ति की पौशाक महत्वपूर्ण है अथवा उसकी उपलब्धि या इस विषय पर दो मित्रों के बीच वार्तालाप को संवाद

 

मित्र 1 : विवेक तुम्हें एक बात पूछूँ ?

मित्र 2 : हाँ पूछो ?

मित्र 1 : तुम्हारी सोच क्या है, व्यक्ति की पौशाक महत्वपूर्ण है अथवा उसकी उपलब्धि ?

मित्र 2 : मेरे हिसाब से व्यक्ति की उपलब्धि बहुत मायने रखती है । उपलब्धियां मनुष्य को ऊंचाई तक लेकर जाती है । व्यक्ति की उपलब्धियां समाज में उसकी जगह बनाती है ।

मित्र 1 : सही कह रहे हो, मेरी भी यह सोच हमारी पौशाक का हमारे जीवन में इतना कोई महत्व नहीं होता है ।

मित्र 2 : हमें भी जीवन में पौशाक में ज्यादा ध्यान न देकर अपनी मेहनत पर ध्यान देना चाहिए ।

मित्र 1 : पौशाक तो हमारे लिए कल है आज नहीं वह आती जाती रहती है, इसलिए हमें हमेशा पौशाक को ज्यादा अहमियत नहीं देनी चाहिए ।

मित्र 2 : सही कह रहे हो, हमेशा हमारी उपलब्धियां देखी जाती है ।

 

ये भी देखें…

संवाद लेखन :- वाद-विवाद प्रतियोगिता से पूर्व दो प्रतियोगियों के बीच में संवाद लिखिए |

नव वर्ष की तैयारी को लेकर दो मित्रों के बीच हुए संवाद को लिखो

Recent Post...

Related post...

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here