Wednesday, October 4, 2023

योग-दिवस’ पर आपने एक विशाल योग-शिविर में भाग लिया था। योग के लाभ तथा उस अवसर का वर्णन करते हुए अपने मित्र को 80-100 शब्दों में एक पत्र लिखिए
0 (0)

दिनांक-10-01-2023,

प्रिय मित्र विवेक,

हेल्लो विवेक आशा करता हूँ, तुम एक दम ठीक होगे । आज मैं बहुत दिनों के बाद तुम्हें एक खास बात बताने के लिए पत्र लिख रहा हूँ । मैंने अपने  योग दिवस के दिन विशाल योग-शिविर में भाग लिया था।

मुझे योग-शिविर से बहुत सीखने को मिला । आज मैं तुम्हें योग के लाभ तथा उस अवसर का वर्णन करना चाहता हूँ । योग-शिविर में बहुत योग गुरु आए थे । जिन्हें योग के बारे में बहुत ज्ञान था ।

उन्होंने हमें योग के लाभ के बारे में बताया और बहुत से आसन करना सिखाए । रोजाना योग करने से हमारा स्वास्थ्य एक दम सही रहता है। हमें कभी बीमार नहीं रहते है । योग हमारे मानसिक और शारीरिक संतुलन को सही रखता है । योग करना हमारे लिए बहुत जरूरी है ।

तुम भी अब रोज़ योग किया करो । मैं तुम्हें कुछ योग की वीडियो भेज दूंगा तुम उसे देखकर शुरू कर देना । तुम्हें भी बहुत अच्छा लगेगा ।

अपना ध्यान रखना । बाकी मिलने पर बताऊंगा ।

तुम्हारा मित्र,

रोहित ।

 

अन्य प्रश्न

आपके विद्यालय में आए दिन छात्रों की कोई ना कोई वस्तु गुम होने जाने की घटनाएं घटित हो रही हैं कल आपके एक सहपाठी की साइकिल चोरी हो गई थी इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र लिखकर माननीय प्रधानाचार्य महोदय को अवगत कराइए​

दैनिक भास्कर (नई दिल्ली) के संपादक के नाम एक पत्र लिखिए जिसमें आपके क्षेत्र में प्रतिदिन बढ़ने वाला चोरियों के प्रति चिन्ता व्यक्त की गई हो।

 

Recent Post...

Related post...