सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल,
न्यू शिमला,
शिमला 171009 ।
विषय : विद्यालय में गुम हो रही वस्तुओं की समस्या बाबत ।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि, मैं हर्षित बंसल, आपके विद्यालय में कक्षा 10 वीं कक्षा एक आदर्श छात्र हूँ । महोदय मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ कि हमारे विद्यालय में आए दिन वस्तु गुम होने की घटनाएं घटित हो रही है ।
महोदय तकरीबन पिछले एक महीने से हमारे विद्यालय से विद्यार्थियों के बैग से किताबें , पेन ,पेंसिल , महत्वपूर्ण नोट्स आदि गुम हो रहे हैं । इस प्रकार की बढ़ती घटनाओं से हम सभी छात्र बेहद परेशान हैं ।
अपराधी व्यक्ति की तलाश हेतु हमने कक्षा अध्यापक के साथ मिलकर चोरी हुए सामानों की खोज हेतु कक्षा में तलाश कि परंतु सामान नहीं मिला । पिछले कल तो हद ही हो गई जब हमें यह पता चला कि हमारे एक सहपाठी की साइकिल चोरी हो गई है । सभी छात्र व छात्राएं बहुत ज्यादा डरे हुए है ।
अतः महोदय मेरा आपसे अनुरोध है कि आप विद्यालय में बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए जल्द से जल्द सख्त कदम उठाएंगे , जिससे भविष्य में होने वाले नुकसान से बचा जा सके । इसके लिए हम सभी छात्र सदैव आपके आभारी रहेंगे ।
धन्यवाद सहित ।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
हर्षित बंसल,
कक्षा – 10 वीं,
अनुक्रमांक – 1,
दिनांक – 09-01-2023 ।
अन्य प्रश्न