Tuesday, October 3, 2023

आपके विद्यालय में आए दिन छात्रों की कोई ना कोई वस्तु गुम होने जाने की घटनाएं घटित हो रही हैं कल आपके एक सहपाठी की साइकिल चोरी हो गई थी इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र लिखकर माननीय प्रधानाचार्य महोदय को अवगत कराइए​
0 (0)

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल,

न्यू शिमला,

शिमला 171009 ।

विषय : विद्यालय में गुम हो रही वस्तुओं की समस्या बाबत ।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि, मैं हर्षित बंसल, आपके विद्यालय में कक्षा 10 वीं कक्षा एक आदर्श छात्र हूँ । महोदय मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ कि हमारे विद्यालय में आए दिन वस्तु गुम होने की घटनाएं घटित हो रही है ।

महोदय तकरीबन पिछले एक महीने से हमारे विद्यालय से विद्यार्थियों के बैग से किताबें , पेन ,पेंसिल , महत्वपूर्ण नोट्स आदि गुम हो रहे हैं ।  इस प्रकार की बढ़ती घटनाओं से हम सभी छात्र बेहद परेशान हैं ।

अपराधी व्यक्ति की तलाश हेतु हमने कक्षा अध्यापक के साथ मिलकर चोरी हुए सामानों की खोज हेतु कक्षा में तलाश कि परंतु सामान नहीं मिला । पिछले कल तो हद ही हो गई जब हमें यह पता चला कि हमारे एक सहपाठी की साइकिल चोरी हो गई है । सभी छात्र व छात्राएं बहुत ज्यादा डरे हुए है ।

अतः महोदय मेरा आपसे अनुरोध है कि आप विद्यालय में बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए जल्द से जल्द सख्त कदम उठाएंगे , जिससे भविष्य में होने वाले नुकसान से बचा जा सके । इसके लिए हम सभी छात्र सदैव आपके आभारी रहेंगे ।

धन्यवाद सहित ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

हर्षित बंसल,

कक्षा – 10 वीं,

अनुक्रमांक – 1,

दिनांक – 09-01-2023 ।

 

अन्य प्रश्न

दैनिक भास्कर (नई दिल्ली) के संपादक के नाम एक पत्र लिखिए जिसमें आपके क्षेत्र में प्रतिदिन बढ़ने वाला चोरियों के प्रति चिन्ता व्यक्त की गई हो।

Apne Mitra ko bahan ki shaadi nimantran dete hue mein likhiye (अपने मित्र को बहन की शादी निमंत्रण देते हुए में लिखिए)

 

Recent Post...

Related post...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here