सेवा में,
संपादक महोदय,
दैनिक भास्कर,
नई दिल्ली ।
विषय : चोरी की घटनाओं में वृद्धि बाबत ।
महोदय,
मैं आपके प्रतिष्ठित समाचार पत्र के माध्यम से सरकार का ध्यान अपने क्षेत्र में होने वाली चोरियों के प्रति आकर्षित करना चाहता हूँ । मेरा नाम अनमोल शर्मा है । मैं सरोजनी नगर का रहने वाला हूँ । एक महीने से लगातार हमारे क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है ।
आए दिन किसी के घर में चोरी हो रही है या दुकानों में चोरी हो रही है । अभी तीन-चार दिन पूर्व ही एक महिला के गले से सोने का चैन खींचकर ले गये । महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाएँ तो आम हो गयी हैं । कुछ लोग पार्क में बैठकर जुआ खेलते हैं और नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं ।
अपराधी तत्त्व इधर-उधर घूमते दिखाई पड़ते हैं और मौका पाते ही चोरी की वारदात को अंजाम । मैं पहले भी चोरी की घटनाओं के बारे में सूचित कर चूका हूँ लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है ।
आपसे निवेदन है कि आप हमारे क्षेत्र में पुलिस गश्त को बढ़ा दें ताकी चोरों की गैंग को पकड़ना आसन हो जाए । आपसे निवेदन है कि आप मेरे इस पत्र को अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करें । हम सरोजनी नगर के वासी सदैव आपके आभारी रहेंगे ।
धन्यवाद सहित ।
निवेदक,
(अनमोल शर्मा) ।
हमारे अन्य प्रश्न
[…] […]