मैं पंछी बोल रहा हूँ…’ विषय पर निबंध लिखिए ।


Updated on:

निबंध

मैं पंछी बोल रहा हूँ ।​

आज के समय में मेरा अस्तित्व खत्म होते जा रहा है ।​ पहले के समय में वातावरण शुद्ध होता था ।​ हम पंछी शुद्ध वातावरण में साँस लेते थे ।​

आज के समय में मनुष्य सारे वातावरण को प्रदूषित करके रखा है ।​ आए दिन पेड़ काट रहे है ।​ हमारे आवास को उजाड़ रहे है ।​ पेड़ों को काट रहे है और नदियों के पानी को गंदा कर रहे है ।​ हम पंछी क्या करें ? क्या खाएं ? हमारा रहना मुश्किल हो गया है ।​

हम पंछी धीरे-धीरे विलुप्त होते जा रहे है ।​ हमारे बारे में मनुष्य नहीं सोचता है ।​ मनुष्य अपने लाभ के बारे में सोच रहा है ।​ यही कारण है कि हम खत्म हो रहे है ।​ बहुत दुःख की बात है आज हमारी प्रजाति खत्म हो रही है ।​

 

अन्य प्रश्न

ईमानदारी – एक जीवन शैली (निबंध)

पद्मश्री पुरस्कार पर निबंध class 6th​

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment