सेवा में,
संपादक महोदय,
दैनिक समाचार,
नई दिल्ली ।
विषय – दूरदर्शन पर दिखाए जाने वाले अश्लील विज्ञापनों बाबत ।
महोदय,
मैं राघव, आपके प्रतिष्ठित समाचार पत्र के माध्यम से सरकार और समाज का ध्यान दूरदर्शन पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों की ओर दिलाना चाहता हूँ । आजकल दूरदर्शन के विभिन्न चैनलों पर अश्लील विज्ञापन धड़ल्ले से दिखाए जा रहे हैं ।
कई विज्ञापन ऐसे दिखाए जा रहे है जो कि आज की युवा पीढ़ी को भ्रमित कर रहे है और छोटे बच्चों पर उसका बुरा असर पढ़ रहा है । किसी भी विषय से संबंधित विज्ञापन दिखने का मुख्य उद्देश्य जनता में उस विषय के प्रति जानकारी प्रदान करना होता है ।
आश्चर्य की बात है कि इन भ्रमित विज्ञापनों के खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाही भी नहीं की जाती है । अतः आपके समाचार के माध्यम से सरकार से मेरा अनुरोध है कि इस प्रकार के अश्लील विज्ञापनों के प्रति सख्त कार्यवाही का निर्णय लिया जाए । तथा जनता को यह संदेश है कि वह इस प्रकार के अश्लील विज्ञापनों के प्रति अपनी आवाज उठाएं ।
सधन्यवाद ।
भवदीय,
(राघव) ।
अन्य प्रश्न
1 thought on “दूरदर्शन पर दिखाए जाने वाले अश्लील विज्ञापनों और उसके प्रभाव समस्या पर किसी दैनिक समाचार पत्र को संपादक को पत्र लिखिए<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-0014564770a7b' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='7672' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”