अपर मुख्य सचिव कार्यालय,
हिमाचल प्रदेश सचिवालय,
शिमला- 171 001,
फा. संख्या 01/2022,
दिनांक: 09.1.2023,
सेवा में,
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी,
सभी सरकारी क्षेत्रीय अस्पताल,
हिमाचल प्रदेश-171001।
विषय: डेंगू से बचाव हेतु जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को दिशा निर्देश।
महोदय,
पिछले कुछ दिनों से राज्य में डेंगू से बीमार मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी गयी है और राज्य सरकार इस समस्या को बहुत गंभीरता से ले रही है । इस बीमारी की वजह से राज्य मैं अब तक 34 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है ।
इस संदर्भ में प्रदेश सरकार ने कुछ दिशा निर्देश सभी स्वास्थ्य विभागों के लिए जारी किए है और सभी विभागों को यह आदेश दिये जाते हैं कि इन दिशा निर्देशों के अनुसार अपने- अपने जिले में आगे की कार्यवाही करें ताकि इस बीमारी से निजात मिल सके ।
सभी जिला स्वास्थ्य अधिकारी एक टीम भेज कर सपने संबन्धित क्षेत्र में कीटनाशक दवा का छिड़काव करवाने की कृपा करें ताकि डेंगू फैलाने वाले मच्छर मर जाएं । यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कहीं पर भी नाले का या बारिश का गंदा पानी इकट्ठा न हो जो डेंगू जैसी बीमारी फैलाने का मुख्य कारण है ।
डेंगू के मरीजों का इलाज अस्पताल में ही नहीं, घरों पर भी किया जाये और इसके लिए चिकित्सकों के ग्रुप बनाकर घर-घर भेजा जाये और सभी संदिघध मरीजों को जरूरी दवाएं मुहैया करवाईं जाएं । स्वास्थ्य अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले जिलों की सफाई व्यवस्था का ध्यान रखें क्योंकि यह बीमारी गंदे वातावरण से ही फैलती है ।
आपातकाल को मद्देनजर रखते हुए सभी सरकारी अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या में बढ़ोतरी की जाये ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके । राज्य सरकार के निर्देषसानुसार एक माह तक किसी भी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी को छुट्टी न दी जाए, केवल बहुत ज़रूरी कार्य के लिए ही अवकाश स्वीकृत किया जाए ।
सरकार के आदेशासुनार 5 दिनों के भीतर सभी निर्देशों पर शुरू की गयी कार्यवाही रिपोर्ट विभाग को भेजने की कृपा करें ।
प्रार्थी,
(महेश पाल सिंह),
अपर मुख्य सचिव ।
अन्य प्रश्न