वाद-विवाद प्रतियोगिता से पूर्व दो प्रतियोगियों के बीच में संवाद इस प्रकार है :
प्रतियोगी 1 : मोहन तुम्हें डर लग रहा है, प्रतियोगिता शुरू होने वाली है |
प्रतियोगी 2 : अमीत मुझे डर नहीं लग रहा है, मैंने पहले भी भाग लिया है |
प्रतियोगी 1 : हाँ, तभी तुम्हें नहीं लग रहा है, मैं पहली बार प्रतियोगिता में भाग ले रहा हूँ |
प्रतियोगी 2 : अमीत डरने की कोई बात नहीं है, हम एक ही टीम में है और हमें अच्छे से तैयारी की है | तुम डरो मत अपने अंदर आत्मविश्वास बनाए रखो |
प्रतियोगी 1 : हाँ, तैयारी तो अच्छे से की है, सभी स्कूलों की टीम्स को देखकर मुझे डर लग रहा है |
प्रतियोगी 2 : एक बात बताता हूँ, तुम्हें पता है यह वाद-विवाद प्रतियोगिता जीत-हार की नहीं होती है, यह हमारा आत्मविश्वास बढ़ाती है | इन प्रतियोगिताओं से हमें अपने विश्वास का पता चलता है कि हमें कितना आता है |
प्रतियोगी 1 : अच्छा, तो यह सब हमारे आत्मविश्वास का खेल है जो डर गया वह हार गया जो न डरा वह जीत गया |
प्रतियोगी 2 : एक दम सही समझे अमीत | अब मत डरो |
प्रतियोगी 1 : ठीक है नहीं डरता ।
अन्य प्रश्न
नव वर्ष की तैयारी को लेकर दो मित्रों के बीच हुए संवाद को लिखो
1 thought on “संवाद लेखन :- वाद-विवाद प्रतियोगिता से पूर्व दो प्रतियोगियों के बीच में संवाद लिखिए |<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-2f216dc1b6055' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='7668' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”