हम सभी दोस्त नववर्ष के दिन पिकनिक पर गए । हम सभी दोस्तों ने सलाह बनाई कि इस नववर्ष की शुरुआत हम सब साथ मिलकर करेंगे और पिकनिक पर जाएंगे । हम सभी दोस्तों ने एक पहाड़ी पर शिव का मंदिर वहाँ जाने की योजना बनाई । यह मंदिर काँगड़ा में है जिसका हिमानी चमुंडा है ।
पिकनिक के साथ-साथ हमारा ट्रैक भी हो गया और हमने प्रकृति की खूबसूरती भी देख ली । हम 8 दोस्त गए थे । सभी दोस्त अपने-अपने घर से खाना और पानी और बहुत कुछ लेकर आए थे । हमने सुबह 8 बजे चलना शुरू किया । पैदल चलने में बहुत मज़ा आ रहा था । एक पहाड़ से दूसरे पहाड़ । हम थोड़ा आराम कर रहे थे । 1 बजे हम मंदिर पहुंच गए । हमें दर्शन किए और खाना खाया खुब मस्ती की । मज़ा आया इस पिकनिक में । यह पिकनिक हमें हमेशा याद रहेगी ।
अन्य प्रश्न
अनुच्छेद जब मैंने पिज़्ज़ा बनाया
छात्र जीवन में अनुशासन का महत्व पर अनुच्छेद।
3 thoughts on “जब हम पिकनिक पर गए अनुच्छेद लिखिए।<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-2005d6011c83e' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='7660' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”