mindians

HNहिंदी

Updated on:

नव वर्ष की तैयारी को लेकर दो मित्रों के बीच हुए संवाद को लिखो
0 (0)

तैयारी, नव वर्ष, मित्र, संवाद

नव वर्ष की तैयारी को लेकर दो मित्रों के बीच हुए संवाद इस प्रकार है :

मित्र 1 : (अमीत उत्साह के साथ बात करते हुए) रोहन वन वर्ष आने वाला उसकी तैयारी के बारे में क्या सोचा है ?

मित्र 2 : (खुशी से बात करते हुए)  अमीत मैं सोच रहा हूँ कि इस नव वर्ष हम बाहर घूमने चलते है ।

मित्र 1 : हाँ यह भी अच्छा सोचा है, ऐसा करते है पहाड़ों में चलते है इस बार ।

मित्र 2 : ठीक है, मैं बाकी दोस्तों से पूछता हूँ ।

मित्र 1 : हाँ, मैं भी होटल में रहने का पता करता हूँ ।

मित्र 2 : ठीक है, तुम पता करो ।

मित्र 1 :वैसे यह तो बताओ जाना कहाँ है ?

मित्र 2 : मैं सोच रहा हूँ कि मनाली चलते है, वहाँ पर बर्फ़ पड़ी होगी ।

मित्र 1 : ठीक है, ऐसा ही करते है, बहुत मज़ा आएगा ।

मित्र 2 : हाँ इस बार हम वन वर्ष में बहुत मजे करेंगे ।

मित्र 1 :सभी दोस्त मिलकर बहुत मस्ती करेंगे ।

 

अन्य प्रश्न

दूसरों की शिकायत करना बुरी आदत है इस विषय पर दो मित्रों का संवाद लिखें

जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के महत्व पर चर्चा करते हुए दो मित्रों के बीच हुई बातचीत का संवाद – शैली में लिखिए ​

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

1 thought on “नव वर्ष की तैयारी को लेकर दो मित्रों के बीच हुए संवाद को लिखो<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-f81bb226310b5' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='7656' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”

Leave a Comment