दूसरों की शिकायत करना बुरी आदत है इस विषय पर दो मित्रों का संवाद
मित्र 1 : सोहन क्या इतने गुस्से में क्यों हो ?
मित्र 2 : मोहन, मत पूछो आज मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है ।मुझे ऐसे लोग बिलकुल नहीं पसंद जो दूसरों की शिकायत करते है ।
मित्र 1 : हाँ, सही कह रहे हो, मुझे ऐसे लोग नहीं पसंद नहीं जो दूसरों की शिकायत करते है ।
मित्र 2 : दूसरों की शिकायत करना बुरी आदत होती है, पर दूसरे इस बात को नहीं समझते ।
मित्र 1 : पर हुआ ऐसा ?
मित्र 2 : कल मैं बाज़ार में अपने दोस्तों के साथ घूम रहा था, और मेरे पड़ोस की आंटी ने मेरे घर पर शिकायत लगा दी ।
मित्र 1 : यह तो बहुत गलत बात है, किसी को किसी के जीवन से क्या लेना देना जो ऐसे शिकायत लगा देते है ।
मित्र 2 : वही तो, हमें अपने जीवन से मतलब रखना चाहिए । किसी की भी शिकायत करना बुरी आदत होती है ।
मित्र 1 : तुम गुस्सा मत करो अब, उन्हें बोल दो देना ऐसा नहीं करना चाहिए, अपने जीवन से मतलब रखो ।
मित्र 2 : हाँ सोचा तो है मैं उन्हें बोलूँगा कि दूसरों की शिकायत करना बहुत बुरी आदत होती है इसे छोड़ दो ।
अन्य प्रश्न
संवाद लेखन -अपनी अच्छी पढ़ाई के लिए मित्र रानी और अभिषेक के बीच वार्तालाप करें