प्रेमचंद जी की ‘कफन’ नामक कहानी के मुख्य पात्र घीसू का चरित्र चित्रण इस प्रकार होगा।
- घीसू बेहद गरीब और अनपढ़ व्यक्ति है, जो दरिद्रता में अपना जीवन व्यतीत कर रहा है।
- घीसू एक कमजोर तथा अकर्मण्य व्यक्ति भी है, जो मेहनत का कोई कार्य नहीं करना चाहता। इस कारण वह अपने कुनबे और गाँव में वह अपने आलस्य के लिए कुख्यात था।
- घीसू स्वार्थी प्रवृत्ति का व्यक्ति भी है, जब उसके बेटे की पत्नी प्रसव पीड़ा से छटपटा रही थी, तब वह आलू खाने में मगन था। उसने अपने बेटे माधव को सहायता के लिए भेजा तो लेकिन खुद उसकी सहायता के लिए नहीं गया।
- घीसू एक निर्दयी व्यक्ति है, जिसके मन में ना तो दया, ना सहानुभूति और ना ही संवेदनशीलता है। उसके बेटे की पत्नी बुधिया रात दिन दूसरों के घरों में काम करके किसी तरह सबका पेट पालती थी फिर भी उसके मन में कोई दया नहीं आती थी। जब वह प्रसव पीड़ा से मौत के मुंह में जा रही थी तब भी घीसू का मन नहीं पिघला।
- घीसू एक नशाखोर व्यक्ति था जो तरह-तरह के नशा करने के लिए कुख्यात थाय़ उसे शराब पीने और पकवान खाने का बेहद शौक था।
ये भी देखें…
Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]