वृक्ष प्रकृति की एक अनमोल देन है और यही वजह है कि भारत में वृक्षों को प्राचीन काल से ही पूजा जाता रहा है और यह प्रथा आज भी कायम है । वृक्ष पर्यावरण का अति महत्त्वपूर्ण हिस्सा हैं । वृक्षों से होने वाले फायदे अनगिनत है इनमें सबसे महत्वपूर्ण है आक्सीजन ।
आक्सीजन
हम धरती पर जीवित क्यों हैं ? क्योंकि पेड़-पौधे जीवन देने वाली आक्सीजन गैस प्रदान करते हैं जिसके बिना इसग्रह पर हमारा अस्तित्व असंभव है । इसके अलावा पौधों के रोपण के कई अन्य लाभ हैं । उनके द्वारा मिलने वाले कुछ लाभों में हानिकारक गैसों, जो पर्यावरण को दूषित करते हैं, को अवशोषित करना, पक्षियों और जानवरों के लिए भोजन और आश्रय प्रदान करना और गर्मियों के दिनों में छाया प्रदान करना शामिल है ।
औषधियाँ – सेब, राख, देवदार, बीच, एलोवेरा, तुलसी, सफेद पाइन और सिल्वर बिर्च सहित कई पेड़ और पौधे अपनी औषधीय गुणों के लिए जाने जाते हैं । जहाँ इनमें से कुछ पेड़ों की छाल में औषधीय गुण मौजूद हैं वहीँ अन्य के पत्ते और फल राहत देने के लिए जाने जाते हैं । विभिन्न बीमारियों को रोकने / इलाज करने के लिए इन पेड़ों से विभिन्न दवाएं ली गई हैं । विभिन्न दवाओं और उपचारों के लिए बढ़ती आवश्यकता के साथ ऐसे पेड़ों को बढ़ाना आवश्यक है ।
औषधि देने वाले पेड़ों के नाम
नीम का पेड़,अमलतास,अर्जुन का पेड़, कचनार का पेड़,पीपल,कदम्ब का पेड़,अशोक पेड़, ,बबूल,बरगद,आंवला,जामुन, अमरुद,निलगिरी,पलाश,हरड,बबूल का पेड़ आदि ।
लकड़ियाँ – घर में लगे दरवाजों से लेकर बेड, कुर्सी, टेबल समेत अन्य फर्नीचर ही देख लें, ये भी तो पेड़ों से प्राप्त हुई लकड़ियों के ही बने होते हैं. जितनी मजबूत लकड़ी होगी, उतना मजबूत होगा आपका फर्नीचर ।
शीशम की लकड़ी सबसे मजबूत होती है. खासकर फर्नीचर के लिए. गांवों में अभी भी आप देखेंगे कि पुराने जमाने में लोगों ने बहुत सारे शीशम के पेड़ लगा रखे हैं. शीशम के पेड़ की लकड़ी अपनी मजबूती के कारण बहुत महंगी भी होती है ।
देवदार के पेड़ सबसे मजबूत होते हैं, लेकिन ये पेड़ खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में पाए जाते हैं । देवदार के पेड़ की लकड़ी बहुत ही मजबूत और सख्त होती है यही कारण है कि फर्नीचर्स तैयार करने में इनका उपयोग होता है ।
महोगनी की लकड़ियां ना सिर्फ मजबूत होती हैं बल्कि इसकी सबसे खास बात यह है कि इस पर पानी का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है ।
सागवान पेड़ की लकड़ी घर के साज-सज्जा व पलंग आदि चीजों को बनवाने में सागवान की लकड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । इससे बनी हुई चीजें बेहद खूबसूरत होती है तथा इसकी लकड़ी अत्यंत महंगी होती है ।
वृक्ष हमें बहुत से फल प्रदान करते हैं जैसे :
आम
अमरूद
पपीता
बेल
सीताफल
चीकू
सन्तरा
सेब
बेर
आँवला
नींबू
केला
लीची
कटहल
बड़हल
अंगूर
नारियल
शहतूत
इमली
अंजीर
अन्य प्रश्न
वृक्षों से पत्तियाँ तथा वनों से ढाँखें किस माह में गिरते हैं? इससे विरहिणी का क्या संबंध है?
प्राण वायु देते वृक्ष’ विषय पर आलेख लिखिए।