1) वृत्तांत लेखन : निम्नलिखित विषय से संबंधित 60 से 80 शब्दों में वृत्तांत तैयार कीजिए । (वृत्तांत में स्थल, काल, घटना का उल्लेख होना अनिवार्य हैं।) 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग-दिन समारोह श्री. चांगदेव विद्यालय, नारायणडोह, अहमदनगर


Updated on:

21 जून को श्री. चांगदेव विद्यालय, नारायणडोह, अहमदनगर​ में अंतरराष्ट्रीय योग-दिन समारोह का आयोजन किया गया था । समारोह का आयोजन विद्यालय के मैदान में सुबह 8 बजे से प्रारंभ किया गया था । समारोह में सभी छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया था ।

समारोह में योग गुरु मुख्य अतिथि के रूप में आए थे । उन्होंने सभी को योग का महत्व बताया । सब ने सुबह योग आसन किए । योग का महत्व बताते हुए 12 बजे समारोह का समापन हुआ था ।

 

अन्य प्रश्न

आपके क्षेत्र में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चला गया इसका वृत्तांत लिखिए ।

वृत्तांत -लेखन : गाला विद्यालय, नाशिक, में मनाए गए ‘बाल दिवस’ का वृत्तांत 60 से 80 शब्दों में

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment