Tuesday, October 3, 2023

आप राकेश गर्ग है अपने भैया भाभी को पुत्र प्राप्त हुआ है इस अवसर पर उनके लिए एक बधाई संदेश लगभग 60 शब्द में लिए लिखिए :
0 (0)

दिनांक-08-01-2023,

प्रणाम भैया भाभी,

भैया भाभी आशा करता आप सब ठीक होगे । मैं सबसे पहले आपको पुत्र की बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूँ  । यह आप दोनों के जीवन की सबसे बड़ी खुशी का पल है । आप दोनों से परिवार को एक बहुत बड़ी ख़ुशी दी है  । इस ने मेहमान के आने से हमारा परिवार पूरा हो गया ।

भैया भाभी मैं सच्च में बहुत खुश हूँ । आपको दिल मेरी तरफ़ से एक बार बहुत-बहुत बधाई ।

आपका छोटा भाई,

राकेश गर्ग

अन्य प्रश्न

त्योहारों का हमारे जीवन में महत्व व उनके संदेश पर बातचीत करते हुए दादा जी और पोते के संवाद को लगभग 100 शब्दों में लिखिए।

नये साल के लिये 11 शुभकामना संदेश हिंदी में

Recent Post...

Related post...

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here