सेवा में,
माननीय मुख्यमंत्री,
पटना, बिहार
विषय : – बाढ़ राहत कार्य की अपर्याप्त व्यवस्था की ओर ध्यान आकृष्ट करने बाबत ।
महोदय,
आप इस तथ्य से भली-भांति परिचित होंगे कि पिछले कुछ दिनों में हुई भीषण बारिश के कारण यहाँ का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है । भू स्खलन और बाढ़ से यहाँ के निवासियों का जीना दूभर हो गया है । अचानक आई इस बाढ़ में लोग अपने घर से भी निकल नहीं पाए हैं और वही फंसे हुए हैं ।
इस अचानक आई बाढ़ में लोग अपने घरों की छत पर कई दिन गुजारने पर मजबूर हैं । खाने-पीने अथवा शौच आदि के कारण महामारी फैलने की संभावना बानी हुई है । भारी बारिश के बाद आई विनाशकारी बाढ़ का कहर पिछले एक हफ्ते से जारी है ।
इस भीषण बाढ़ में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है । इलाके में सड़क के दोनों ओर पानी में डूबे खेत,कच्चे-पक्के मकान, झोपड़ियाँ और बिजली के खंभों को देखकर यह समझा जा सकता है कि बाढ़ ने किस तादाद में तबाही मचाई है ।
प्रशासन अभी बाढ़ पीड़ितों के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं कर पाई है । स्थानीय प्रशासन के पास इतनी बड़ी संख्या में लोगों को राहत पहुंचाना एक चुनौती बनी हुई है । स्थानीय प्रशासन अपर्याप्त साधन/संसाधन न होने के कारण राहत कार्य ठीक प्रकार से नहीं कर पा रही है ।
मान्यवर मैं आपसे आग्रह करना चाहता हूँ कि इस समस्या की ओर जल्द से जल्द ध्यान देकर बाढ़ पीड़ितों के लिए पर्याप्त व्यवस्था करें और बाढ़ पीड़ितों के लिए यथासंभव मदद करें आपकी अति कृपा होगी ।
धन्यवाद,
प्रार्थी,
(राम सिंह)।
हमारे अन्य प्रश्न
शैक्षिक पर्यटन के लिए महाबलेश्वर जाने हेतु बस डिपो प्रभारी राज्य परिवहन मंडल को आरक्षण हेतु पत्र
2 thoughts on “आपके क्षेत्र में भीषण बाढ़ के कारण मची तबाही और राहत कार्यों की अपर्याप्त ताकि ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तुरंत कदम उठाने का अनुरोध कीजिए<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-0066c24f65b8a' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='7627' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”