ऊनाकोटी में शूटिंग के उपरांत लेखक जब ऊनाकोटी से 83 किलोमीटर दूर मनु नामक स्थान पर शूटिंग के लिए जा रहा था तो शूटिंग के उपरांत एक सुरक्षाकर्मी ने निचली पहाड़ियों पर रखे पत्थरों की ओर इशारा करके बताया कि 2 दिन पहले उनके एक जवान को यहाँ पर विद्रोहियों द्वारा मार डाला गया था।
यह बात सुनकर लेखक की भीड़ में एक झुरझुरी सी दौड़ गई और उसके मानस पटल पर गहरा प्रभाव पड़ा।
‘कल्लू कुम्हार की ऊनाकोटी’ पाठ में लेखक ऊनाकोटी नामक एक ऐसे स्थान पर शूटिंग के लिए गया था, जो त्रिपुरा में स्थित है।
उनाकोटी के संबंध में एक पौराणिक मान्यता थी, जो एक कुम्हार से जुड़ी हुई थी। लेखक को अपने धारावाहिक की शूटिंग के लिए त्रिपुरा में इस स्थान पर अनेक तरह के खतरे भी उठाने पड़े क्योंकि यह स्थान विद्रोहियों के हिंसात्मक संघर्ष के खतरों से भरा था।
अन्य प्रश्न
शिक्षा प्रदान करने वाले गुरुजनों पर हमें श्रद्धा रखनी चाहिए ।
3 thoughts on “पाठ के आधार पर लिखिए कि उनाकोटी में शूटिंग करने के उपरात अचानक क्या हुआ ? जिसका लेखक के मानस पटल पर गहरा प्रभाव पड़ा ?<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-d00b6f8a5a320' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='7625' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”