दिनाँक : 25 अप्रैल 2023
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
मानस बाल विद्या मंदिर,
पिरामल नगर, दिल्ली।
विषय : ठंडे पानी की किल्लत दूर करने के लिए वाटर कूलर लगवाने का अनुरोध
आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय,
हम कक्षा 8 और 9 के सभी छात्र आपको ठंडे पानी की किल्लत के संबंध में यह पत्र लिख रहे हैं। हमारा क्लासरूम पहले मंजिल पर है। यहाँ पर कोई भी वाटर कूलर नहीं है। हमें पीने के ठंडे पानी के लिए दूसरी मंजिल पर जाना पड़ता है। इस कारण कक्षा के सभी छात्रों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। बेहद गर्मी पड़ गई है जिस कारण बोतल में रखा पानी जल्दी गर्म हो जाता है और हमें बार-बार पानी लेने के लिए ऊपर जाना पड़ता है।
अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि हमारे मंजिल पर भी वाटर कूलर लगवाने की कृपा करें ताकि सभी छात्रों को पीने के ठंडे पानी की किल्लत ना हो और उन्हें बार-बार दूसरी मंजिल पर न जाना पड़े। आशा है, आप हमारा अनुरोध स्वीकार करेंगे।
धन्यवाद,
समस्त कक्षा 8 और 9 के विद्यार्थी।
अन्य प्रश्न
अपने इस वर्ष नववर्ष किस प्रकार मनाया इसका वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र वि लिखिए।
1 thought on “प्रधानाचार्य जी को गर्मियों में ठंडे पानी की किल्लत दूर करने के लिए यह तो वाटर कूलर लगवाने का प्रार्थना पत्र<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-af09ae664531a' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='7620' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”