दिनांक-08-01-2023,
रविवार का दिन,
कल शनिवार को मैं कक्षा में देरी से पहुंचा । मैं घर से सही समय में निकल गया था । आगे बीच रास्ते में मुझे एक गाड़ी खराब हो गई थी । जिसके कारण हमारी बस आगे नहीं जा सकती थी । मुझे बहुत डर लग ही रहा था कि आज कक्षा में बहुत डांट पड़ेगी और भी ऐसा ही जैसे मैं कक्षा में पहुंचा अध्यापक ने मुझसे देरी से आने के लिए डांटा और सीधे बाहर निकाल दिया । मुझे बहुत बुरा लगा, एक बार अध्यापक ने मुझसे देरी से आने का कारण नहीं पूछा ।
सारे छात्र मुझे देख रहे थे । मुझे बहुत बुरा लगा । मैं पहली बार कक्षा में देरी से गया था । कक्षा में देरी से जाने का अनुभव मेरा बहुत गंदा था । आज के बाद मैं कभी देरी से नहीं जाऊंगा ।
अन्य प्रश्न
मित्र से नाराजगी पर खेद प्रकट करते हुए डायरी लेखन कीजिए।
डायरी लेखन क्या है? कोई तीन प्रसिद्ध डायरियों और उनके लेखकों के नाम लिखिए।
[…] […]