mindians

HNहिंदी

Updated on:

बढ़ती ठंड से बचने के लिए उपाय बताते हुए दादी माँ को पत्र लिखिए ।
0 (0)

उपाय, दादी माँ, पत्र

बढ़ती ठंड से बचने के लिए उपाय बताते हुए दादी माँ को पत्र

दिनांक 9 जनवरी 2023

आदरणीय दादी माँ,
सादर चरण स्पर्श,

दादी माँ, आप कैसी हो आपकी तबीयत कैसी है। चारों तरफ आजकल ठंड का बहुत अधिक प्रकोप हो रहा है। मैं आशा करता हूँ कि आप की तबीयत ठीक होगी। दादी माँ, मुझे मालूम है कि जब ठंड बढ़ने लगती है तो आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आप अपना ध्यान रखो और ठंड में घर से बाहर कम निकलो। आप अपने कमरे में ही रहा करो और कमरे में अंगीठी या हीटर जला लिया करो, जिससे कमरा गरम हो जाए और आप को कम ठंड महसूस हो।

इसके अलावा आप पिताजी से बोलकर अच्छे ब्रांड के ऊनी वस्त्र ले लेना। जिससे आप को कम ठंड महसूस हो। मैंने पिताजी के लिए ऊनी वस्त्रों कुछ अच्छे ब्रांड के कपड़ों के लिंक भेजे हैंत वह आपको ऑनलाइन शॉपिंग से मंगवा देंगे। आप ठंड से बचने के लिए चाय आदि खूब करो और आपको चाय पीने का शौक है और आप अदरक की चाय वैसे भी पसंद करती हो। ठंड से बचने के लिए आप चाय पी कर भी ठंड से अपना बचाव कर सकती हो। आप ऐसे सूप को सेवन करो कि जिसकी तासीर गर्म हो और आपको अंदर से गर्माहट महसूस हो। दादी माँ, आप अपना खूब ध्यान रखो। मुझे आपकी चिंता रहती है।
स्कूल की छुट्टी पड़ते ही मैं आपसे मिलने आऊंगा। आपको और दादा जी को चरण स्पर्श।

आपका पोता,
अरुण।

अन्य प्रश्न

दादा जी, दादी जी को विद्यालय में भेजने का अनुरोध करते हुए अपने पिताजी को वार्षिकोत्सव पर आमंत्रित करते हुए पत्र लिखें।

कोरोना संक्रमण को लेकर दादा ओर पोती के बीच की बातचीत को संवाद के रूप में लगभग 50 शब्दों में लिखिए।​

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment