विद्यालय में आयोजन हेतु बाल मेले का प्रतिवेदन
बाल मेले का आयोजन
दिनांक 10 जनवरी 2023
आगामी 15 जनवरी को हमारे विद्यालय सर्वोदय शिक्षा मंदिर, फरीदाबाद में एक बाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस वाले मेले में अलग-अलग कक्षाओं के छात्र-छात्राओं मिलकर अलग-अलग शिल्पकला संबंधित वस्तुओं का स्टॉल लगाएंगे। शिल्प कला के यह स्टॉल से संबंधित वस्तुएं दिल्ली हाट समिति द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी। कुछ छात्र पुस्तकों का स्टॉल लगाएंगे और यह पुस्तकें दरियागंज के प्रकाशकों द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी। हमारी 9वीं कक्षा के छात्र मिलकर पुस्तकों पर स्टॉल लगाने की वाले है। इस संबंध में दो-तीन प्रकाशक अपने प्रकाशन संबंधी पुस्तकें भेजने वाले हैं।
बाल मेले का आयोजन मन में बेहद रोमांच भर रहा है और 15 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है।
आशीष त्रिवेदी ।
अन्य प्रश्न
अपने विद्यालय में मनाए गए वार्षिकोत्सव पर (5) एक प्रतिवेदन तैयार कीजिए.
[…] विद्यालय में आयोजन हेतु बालमेले का एक … […]