जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के महत्व पर चर्चा करते हुए दो मित्रों के बीच हुई बातचीत का संवाद
मित्र 1 : अमित कैसी चल रही है, पढ़ाई ?
मित्र 2 : ठीक चल रही है, अंशु । एक बता बताओ तुमने कभी सोचा है कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी बहुत महत्व है।
मित्र 1 : हाँ, बात तो सही कही, पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है ।
मित्र 2 : जब हम पढ़ाई करके फ्री होते है, उसके बाद हमें अपने दिमाग को फ्रेश करने के लिए जरूर एक खेल खेलना चाहिए ।
मित्र 1 : सही कह रहे हो, हमें एक खेल जरूर आना चाहिए । खेल खेलने से हमारे मानसिक और शारीरिक वृद्धि का विकास होता है ।
मित्र 2 : हाँ, पढ़ाई का महत्व अलग है और खेलों का महत्व अलग है ।
मित्र 1 : हमें दोनों को समय देना बहुत जरूरी है ।
मित्र 2 : मैं रोज़ सुबह और शाम बैडमिंटन खेलने जाता हूँ ।
मित्र 1 : अच्छा, बहुत अच्छी बात है ।
मित्र 2 : तुम भी खेलने जाया करो जो खेल तुम्हें पसंद है ।
मित्र 1 : हाँ भी जरूर जाऊंगा कल से ।
हमारे अन्य प्रश्न
संवाद लेखन -अपनी अच्छी पढ़ाई के लिए मित्र रानी और अभिषेक के बीच वार्तालाप करें
मोबाईल के अधिक इस्तेमाल से परेशान दो मित्रों के बीच संवाद।