शर्मा निवास,
मकान नंबर-24/2
नियर बचपन स्कूल,
मद्रास ।
प्रिय मित्र अक्षय,
प्रिय मित्र आशा करता हूँ, तुम घर पर सुरक्षित होगे । बहुत दिन हो गए मिले हुए । मैं तुम्हें अपने घर इस बार नया साल एक साथ मनाने के लिए आमंत्रित करना चाहता हूँ । इस बार नया साल एक साथ मनाते है । इसी बहाने हम सभी दोस्त मिल लेंगे । बहुत मन हो रहा मिलने का, सब अपने-अपने काम व्यस्त है, समय नहीं मिल पाता ।
तुम जरूर इस समय निकालना हम सब इस बार नया मेरे घर पर बनाएंगे । तुम्हारा इंतजार करूंगा ।
तुम्हारा मित्र,
अमित ।
अन्य प्रश्न
ग्रीष्मावकाश में पहाड़ों की यात्रा पर जाने के लिए मित्र को निमंत्रण पत्र लिखिए।
[…] […]
[…] […]