विज्ञान संस्थान में दाखिला लेने में कमला के सामने क्या कठिनाई आई ?


Updated on:

विज्ञान संस्थान में कमला को दाखिला लेने में यह दिक्कत आई कि विज्ञान संस्थान ने कमला को दाखिला देने से सिर्फ इसलिए मना कर दिया क्योंकि वह एक लड़की थी।

कमला भागवत जोकि भारत की एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक रही है, उनका जीवन काफी संघर्षों से भरा रहा है। वह काफी प्रतिभाशाली बालिका थी, जिसने 1933 में बंबई यूनिवर्सिटी से प्रथम श्रेणी में स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्हें विज्ञान में बहुत अधिक रूचि थी इसके लिए कमला के पिता कमला का दाखिलाइंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में कराना चाहते थे।  कमला ने इसके लिए दाखिले के लिए अर्जी भेजी तो कमला भागवत को इसलिए मना कर दिया क्योंकि वह लड़की थी और उनके संस्थान के इतिहास में अभी तक किसी भी लड़की को दाखिला नहीं दिया गया था। जो भी संस्थान के छात्र थे सब लड़के ही थे।

यह बात 1933 की है, जब कमला को दाखिला नहीं मिला तो कमला और उसके पिता दोनों संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर सी वी रमन से मिलने उनके दफ्तर गए और अपना पक्ष रखा। डॉक्टर सी वी रमन ने पहले तो दाखिला देने से मना कर दिया और वही कारण बताया कि लड़की होने के कारण उसे दाखिला नहीं मिल सकता, लेकिन जब कमला भागवत ने अपनी जिद पर अड़ गई और वहीं पर अनशन करने का निर्णय लिया तो डॉक्टर सी वी रमन नरम पड़े और फिर वह एक साल प्रोबेशन की छत पर कमला भागवत को दाखिला देने के लिए राजी हो गए।

उसके बाद कमला भागवत ने इतिहास रचा और वह एक सफल महिला वैज्ञानिक साबित हुई।

 

अन्य प्रश्न

“माँ जीवन की आधारशिला” विषय पर अपने विचार उदाहरण सहित लिखिए ।

प्राचीन काल के संचार माध्यमों से लेकर आधुनिक काल संचार माध्यमों में आए परिवर्तन ‘ विषय पर दो मित्रों के बीच संवाद लिखिए

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

3 thoughts on “विज्ञान संस्थान में दाखिला लेने में कमला के सामने क्या कठिनाई आई ?<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-1c064aa5d7531' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='7520' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”

Leave a Comment