प्राचीन काल के संचार माध्यमों से लेकर आधुनिक काल संचार माध्यमों में आए परिवर्तन ‘ विषय पर दो मित्रों के बीच संवाद
मित्र 1: रोहन तुम्हें पता है, कि कल मुझे अपने पापा द्वारा लिखी हुई पुरानी चिट्ठी मिली, जब वह अपने परिवार वालों को लिखते थे ।
मित्र 2: आज के समय में तो कोई चिट्ठी नहीं लिखता है, आज के समय में संचार के माध्यम बदल गए है ।
मित्र 1: हाँ यार, प्राचीन काल के संचार माध्यमों से लेकर आधुनिक काल संचार माध्यमों में बहुत परिवर्तन आ गया है ।
मित्र 2: पहले चिट्ठी, कबूतर, टेलीग्राम, डाक, तार, आदि यह होते थे, इनके द्वारा किसी को संदेश देने में बहुत दिन लग जाते थे ।
मित्र 1: सही कह रहे हो, आज के समय में सब आधुनिक हो गया है । मोबाइल, इंटरनेट, ऑनलाइन आदि यह सब आधुनिक काल संचार के माध्यम है । इनके द्वारा हम कुछ मिनटों में अपना संदेश दूसरों तक पहुंच सकते है ।
मित्र 2: ऑनलाइन की सहायता से हम अपने समय की बचत कर सकते है ।
मित्र 1: अब किसी को अपनी बात बताने के लिए हमें इंतजार नहीं करना पड़ता है, आसानी से एक मिनट के अंदर हम किसी से बात कर सकते है ।
अन्य प्रश्न
वायु और जल के बीच संवाद लिखिए।
मोबाईल के अधिक इस्तेमाल से परेशान दो मित्रों के बीच संवाद।
1 thought on “प्राचीन काल के संचार माध्यमों से लेकर आधुनिक काल संचार माध्यमों में आए परिवर्तन ‘ विषय पर दो मित्रों के बीच संवाद लिखिए<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-095a366014258' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='7513' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”