Tuesday, October 3, 2023

विद्यालय के बाहर खड़े खोमचे वालों से कोई छात्र कुछ न खरीदे, यह हिदायत देने के लिए प्रधानाचार्य की ओर से सूचना लगभग 80 शब्दों में जारी करें​।
0 (0)

विद्यालय के बाहर खोमचा लगाने वालों से कुछ भी न खरीदने के आदेश संबंधी सूचना

आदर्श विद्यालय, मालवीय नगर, दिल्ली

सूचना

दिनाँक : 10 जनवरी 2023

सभी छात्रों को विद्यालय की तरफ से सख्त निर्देश दिए जाते हैं कि विद्यालय के बाहर खाद्य पदार्थों का खोमचा लगाने वाले किसी भी खोमचा वाले कोई भी छात्र छात्रा किसी भी तरह का खाद्य पदार्थ ना खरीदें। यह सभी खाद्य पदार्थ स्वास्थ्य की दृष्टि से हानिकारक होते हैं। छात्रों को जो भी खाद्य सामग्री खरीदनी है वह विद्यालय की कैंटीन से ही खरीदें।

जो भी छात्र विद्यालय के बाहर किसी भी खोमचा वाले से कुछ सामान खरीदते हुए पाया गया तो उसे ₹100 का दंड देना होगा और दो दिन के लिए विद्यालय से निलंबित किया जाएगा।

आज्ञानुसार,
सर्वेश रंजन (प्रधानाचार्य)
आदर्श विद्यालय,
मालवीय नगर, दिल्ली।

अन्य प्रश्न

अपनी सोसायटी में कोरोना की वैक्सीन के बारे में जानकारी देते हुए सूचना लिखिए।

मोहल्ला समिति के सचिव की ओर से कॉलोनी में आयोजित होने वाले नववर्ष संध्या के आयोजन की सूचना तैयार कीजिए l

Recent Post...

Related post...

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here