मोबाइल के अधिक इस्तेमाल से परेशान दो मित्र राम और श्याम के बीच संवाद
राम : भाई श्याम, मैं तो अपने बच्चों से परेशान हो गया हूँ। हर समय मोबाइल में लगे रहते हैं। समझाने से मानते ही नहीं।
श्याम : भाई राम मेरी भी वही हालत है। मेरे बच्चे हर समय जब देखो मोबाइल पर या तो गेम खेलते रहते हैं, या चैटिंग करते रहते हैं या अपने दोस्तों के साथ बात करते रहते हैं।
राम : हाँ भाई सही बात है मुझे डर रहता है कि बच्चे मोबाइल के माध्यम से किसी गलत कंटेंट को न देख रहे हों। आजकल मोबाइल पर सब कुछ आसानी से उपलब्ध है। इससे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
श्याम : हाँ, यह चिंता का विषय है। मोबाइल पर सब कुछ आसानी से उपलब्ध होने के कारण बच्चों हर तरह की कंटेंट को एक्सेस कर लेते हैं, जिससे वह उस कंटेंट को भी देख लेते हैं जो कि केवल वयस्कों
द्वारा देखा जाता है। इसी कारण मैं मोबाइल से परेशान हो गया हूँ।
राम : हमारा जमाना था ठीक था, जब सादा फोन होते थे और हम अपनी पढ़ाई पर ध्यान देते थे।
श्याम : हाँ, तुम सही कह रहे हो। हमें अपने बच्चों को समझाना होगा और बच्चों को मोबाइल का अधिक उपयोग करने बचने के लिए प्रेरित करना होगा।
राम : हाँ, ऐसा करना होगा। मैं अपने बच्चों को हमेशा समझाता रहता हूँ। उम्मीद है कि जल्दी ही वह समझ जाएं।
अन्य प्रश्न
संवाद लेखन – ऑनलाइन शिक्षा तथा ऑफ़लाइन शिक्षा के बीच अन्तर करते हुए दो मित्रों के मध्य संवाद।
2 thoughts on “मोबाईल के अधिक इस्तेमाल से परेशान दो मित्रों के बीच संवाद।<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-fbb9567260b3d' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='7495' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”