Date: 07 January 2023
From : <mohitkumar234@gmail.com>
To : <principal@saraswativihar.dav.com>
Subject : पुस्तकालय में हिंदी के प्रसिद्ध लेखकों की पुस्तकें का अनुरोध
आदरणीय प्राचार्या जी
प्रणाम
मेरा नाम मोहित कुमार है।मैं कक्षा 10 विभाग ‘स’ का छात्र हूँ। हमारे विद्यालय के पुस्तकालय में हिंदी लेखकों की पुस्तकों का अभाव है। मुझे अक्सर अपने हिंदी विषय से संबंधित सामग्री के लिए पुस्तकालय जाना पड़ता है।
वहां पर मुझे अनेक प्रसिद्ध हिंदी लेखकों की पुस्तकें नहीं मिल पाती हैं। मेरा आपसे अनुरोध है कि हिंदी के लेखकों की अधिक से अधिक पुस्तकें पुस्तकालय में मंगवाने की कृपा करें ताकि हम सभी छात्रों को लाभ मिल सके। आशा है आप मेरे अनुरोध पर गौर करेंगी।
धन्यवाद,प्रार्थी,
मोहित कुमार,
डीएवी विद्यालय,
सरस्वती विहार, दिल्ली
gamil – mohitkumar234@gmail.com
अन्य प्रश्न
जिला कलेक्टर को ईमेल भेजकर आवारा पशुओं के लिए सर्दी से बचाव हेतु उचित कदम उठाने का आग्रह
[…] […]