सेवा में,
संपादक महोदय,
दैनिक समाचार पत्र,
नई दिल्ली ।
विषय : सूखे की समस्या से जूझते लोगों की कठिनाइयों बाबत ।
महोदय,
मैं आपके लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से सरकार का ध्यान सूखे से जूझते लोगों की
कठिनाइयों की ओर केंद्रित करना चाहता हूँ । लोगों के पास पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं है और लोग दूषित जल पीने को मजबूर हैं । दूषित जल से फैलने वाली बीमारियों में वृद्धि हो रही है । बहुत-से लोग मर रहे और खाद्य सामग्री की कमी हैं तथा इस कारण लोग कुपोषण का शिकार होते जा रहे हैं, सामाजिक मूल्यों का ह्रास होता है ।
लोगों में निराशा फैल रही है । सूखे का अधिक प्रभाव समाज के कमजोर वर्गों विशेषकर गरीबी रेखा से नीचे की जनसंख्या पर पड़ता है। सूखा पड़ने के कारण कृषि उत्पादन घट गया है और चारे की फसलें सुख गई हैं जिसके फलस्वरूप पशु धन की हानि हो रही है अधिकतर लोग आत्महत्या कर रहे हैं । मेरा सरकार से विनम्र निवेदन है कि वह इस गंभीर समस्या को अपने संज्ञान में लें और शीघ्र अति शीघ्र कोई उचित कदम उठाएं ।
मान्यवर आपसे अनुरोध है कि आप इस पत्र को अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करें ताकि इस समस्या के समाधान के लिए सरकार शीघ्र ही कोई उचित कदम उठाए ।
धन्यवाद सहित ।
निवेदक,
(राघव) ।
अन्य प्रश्न
दूरदर्शन पर डरावने कार्यक्रम दिखाए जाने की शिकायत करते हुए दूरदर्शन अधिकारी को पत्र ।