सेवा में,
श्रीमान स्वास्थ्य अधिकारी,
दिल्ली नगर निगम,
नई दिल्ली ।
विषय : सफाई और सड़कों की दुर्दशा के बाबत ।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं कृष्ण लाल,लाजपत नगर का स्थाई निवासी हूँ । इस पत्र के द्वारा मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ कि हमारे यहाँ की सड़कें अत्यंत जर्जर अवस्था में है । इस इलाके में बरसात के मौसम में पानी भर जाने से सड़कों की स्थिति और ज्यादा खराब हो जाती है । सड़कों के खराब होने के कारण यहाँ आवागमन अत्यंत मुश्किल हो गया है ।
सड़कों के टूट फूट के कारण आपातकालीन स्थिति में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । रात में यदि किसी कि तबीयत खराब हो जाए तो इस सड़क से उसे चिकित्सालय तक ले जाना उसे मौत के मुंह में ले जाने के समान है और कई बार तो स्कूटर , रिक्शा या अन्य छोटे वाहन सड़कों के टूटने के कारण पलट जाते है । ऐसा कई बार हुआ है और इससे कई लोग दुर्घटनाग्रस्त भी हुए हैं ।
यहाँ पर जगह-जगह कूड़े के ढेर जमा है, नालियों में पानी सड़ रहा है । यहाँ पर कोई सफ़ाई कर्मचारी भी नहीं आता है । यदि किसी दिन कोई सफ़ाई कर्मचारी आता भी है, तो वह पेड़ के नीचे बैठकर बीड़ी पी कर चला जाता है । यह सम्पूर्ण क्षेत्र गंदगी का ढेर बना हुआ है । मच्छरों का प्रकोप होने के कारण घर-घर में मलेरिया और डेंगू के मरीज देखने को मिल रहे है ।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस क्षेत्र की सड़कों की जर्जर अवस्था कि तरफ ध्यान केंद्रित करें और सड़कों की मरम्मत करवाएं और उचित सफ़ाई की व्यवस्था करवाएं । आपकी इस कृपा के लिए हम सभी आपके सदा आभारी रहेंगे ।
धन्यवाद सहित!
निवेदक,
(कृष्ण लाल) ।
अन्य प्रश्न