विद्युत अधिकारी को ई-मेल
Date: 28 December 2022
from : <ashokverma12@gmail.com>
to : <bsespowerltd@gmail.com>
Subject : बिजली के उलझे हुए तारों के संबंध में शिकायत
महोदय,
मैं विवेक विहार कॉलोनी की गली नंबर 4 का निवासी हूँ। हमारी गली में मेरे मकान के आगे बिजली के उलझे हुए तारों का जाल फैला हुआ है। यह उलझे हुए तार नीचे तक लटके हुए हैं और कभी भी किसी पर इन तारों के गिर जाने की आशंका बनी रहती है। ऐसी स्थिति में कोई भी भयंकर दुर्घटना हो सकती है। मेरे परिवार के सदस्य घर से बाहर निकलते समय बेहद डरते-डरते घर से बाहर निकलते हैं कि कहीं कोई तार को छू ना जाए या तारों के ऊपर ना गिर पड़े।आपसे अनुरोध है, कि कोई भी दुर्घटना हो, उससे पहले ही इन तारों की सही व्यवस्था की जाए और तारों को यहाँ से हटा कर सही व्यवस्थित रूप से तार लगाए जाएं ताकि संभावित दुर्घटना को टाला जा सके। आशा है आप इस संबंध में तुरंत कार्रवाई करेंगे।
धन्याद,
अशोक वर्मा,
विवेक विहार, दिल्ली
email : ashokverma12@gmail.com
ये ईमेल भी देखें…
ट्यूशन टीचर की आवश्यकता हेतु ईमेल लिखिए।
पानी की पाइप लाइन की मरम्मत हेतु जल बोर्ड अधिकारी को ईमेल पत्र लिखिए।