अनुच्छेद नए घर में प्रवेश
मेरा एक सपना था, यह सपना मैंने तब देखा था जब हम एक छोटे से घर में रहते थे । तब मैंने सोचा था कि जब मेरी पढ़ाई खत्म होगी और मैं नौकरी करूंगा तब मैं सबसे पहले अपने माता-पिता के लिए एक घर लूंगा ।
दिन-रात मेहनत करके मैंने अपना सपना पूरा किया । मैंने एक घर खरीदा । उस दिन मेरे माता-पिता बहुत खुश थे । हम सब ने एक दिन ने घर में प्रवेश किया । हम सब बहुत खुश थे । हमने नए घर में पूजा करवाई । हम ने घर में नया सामान रखा।
हम सब को अपने पुराने घर की पुरानी बातों की याद आ रही थी । मेहनत के साथ चल कर समय एक दिन अच्छा हो जाता है ।इस तरह हम सब ख़ुशी घर में प्रवेश किया ।
हमारे अन्य प्रश्न
वर्तमान में रैदास के प्रेम और सौहार्द संबंधी विचारों को आप कितना प्रासंगिक मानते हैं? स्पष्ट कीजिए।
आपके विचार से धरती की क्या पुकार है?
हमारी सहयोगी वेबसाइटें..