क्रिसमस की तैयारी के बारे में वर्णन करते हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखें

डी. ए.वी. पब्लिक स्कूल,

न्यू शिमला,

शिमला (हि. प्र) .171001

दिनांक 28-11-2022

प्रिय अनुज ,

स्नेह !

मैं यहाँ परिवार सहित कुशलता से हूँ और ईश्वर से तुम्हारी कुशलता की मंगल कामना करता हूँ । घर पर सब तुम्हें बहुत याद कर रहे हैं । क्रिसमस की छुट्टियाँ होने ही वाली है , तुम इन छुट्टियों में घर आ रहे हो ना ? यहाँ पर क्रिसएमएस की तैयारियाँ अंतिम दौर में है ।

क्रिसमस कैरोल गान बड़े स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं । प्रभु यीशु के आगमन को लेकर समुदाय के लोग आंतरिक तैयारी में लग गए हैं । बाहरी तैयारियों में चर्च, घर के अन्य संस्थानों की साफ सफाई, पुष्प लगाना, कैंडल जलाना, क्रिसमस ट्री सजाना व तार लगाने और आंतरिक तैयारियों में पश्चाताप करना, क्षमा करना, मेल मिलाप करना, कैरल गान व बाइबिल पाठ के जरिए स्वयं को प्रभु के राज्य के योग्य बनाने की तैयारियां चल रही हैं ।

लोग अपने घर और गिरजाघरों की साफ-सफाई और सजाने की पूरी तैयारी कर रहे हैं । कई लोगों ने अपने घर को बेहतद खूबसूरत तरीके से रंगीन रौशनी और स्टार्स से सजाया है । वहीं गिरजाघरों को भी बेहतर ढंग से सजाया गया है ।

क्रिसमस के लिए शहर के छोटे-बड़े सभी गिरजाघरों की पेंटिंग की गई है । इसके साथ ही गिरजाघर के प्रार्थना सभा को भी सजाया जा रहा है । हमारे घर के पास वाले गिरजाघर को बहुत ही खूबसूरती से सजाया गया है । प्रभु यीशु की अराधना और क्रिसमस के आमंत्रण के लिए समाज जन घर-घर जाकर कैरोल गीत गाकर क्रिसमस का संदेश दे रहे हैं ।

इस दौरान सांता क्लाज बन कर बच्चों को गिफ्ट और चाकलेट बांट रहे हैं । दो साल कोरोना की वजह से क्रिसमस सादगी से मनाने के बाद इस बार पर्व को लेकर लोगों में उत्साह है । क्रिसमस वाले दिन हमारे पड़ोस में रहने वाले क्रिशचन समुदाय वाले डेविड अंकल नें अपने घर पर एक बहुत बड़ी पार्टी राखी है और हमें भी आमंत्रित किया है ।

पत्र मिलते ही पत्र का जवाब लिखना और बताना कि तुम कब आ रहे हो और अपना ख्याल रखना । तुम्हारे पत्र के इंतजार में ।

तुम्हारा बड़ा भाई,

जयश ।

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

Apne kshetra mein chhote bacchon ka vidyalay kholne ki mang karte hue rajya ke shicha mantri ko patr likhiye  (अपने क्षेत्र में छोटे बच्चों का विद्यालय खोलने की मांग करते हुए राज्य के सचिव मंत्री को पत्र लिखिए)

यदि आप इस कार्यक्रम के दर्शक हैं, तो टी.वी. पर ऐसे सामाजिक कार्यक्रम को देखकर एक पत्र में अपनी प्रतिक्रिया दूरदर्शन निदेशक को भेजें।

 

हमारी सहयोगी वेबसाइटें..

mindpathshala.com

मेरा प्रिय त्योहार (निबंध)

देशप्रेम दिखावे की वस्तु नही है (निबंध)

मेरा प्रिय पालतू जानवर कुत्ता (निबंध)

उपेन्द्रनाथ अश्क : हिंदी-उर्दू-पंजाबी के कथाकार

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ – निबंध

त्योहारों का जीवन में महत्व और संदेश पर निबंध

फणीश्वरनाथ रेणु का जीवन परिचय 

ईमानदारी – एक जीवन शैली (निबंध)

बाल दिवस पर निबंध – 14 नवंबर

पर्यावरण पर निबंध

जीवन में अनुशासन का महत्व

प्रदूषण पर निबंध

प्लास्टिक पर प्रतिबंध (निबंध)

miniwebsansar.com

अष्टांग योग क्या है? अष्टांग योग के नाम और व्याख्या

नीम के फायदे ही फायदे – नीम एक घरेलु हकीम

अजवाइन के फायदे

म्युचुअल फंड क्या है? Mutual Fund in Hindi

लौंग : छोटी सी मगर, लौंग के फायदे बड़े-बड़े

पॉलिग्राफ (Polygraph Test) टेस्ट और नार्को (Narco Test) क्या हैं? (Polygraph Test Narco Test)

शहद के फायदे

हल्दी के फायदे

मुलेठी के गुण और लाभ

स्वच्छ भारत अभियान का अर्थ : एक कदम स्वच्छता की ओर 

अश्वगंधा के फायदे व सेवन की विधि

तुलसी : बेहद गुणकारी – फायदे ही फायदे

संकल्प-बल-कुछ-भी-असंभव-नहीं

बुरांश फूल – लाभ और उपयोग

ग्लोबल वार्मिंग : समय रहते संभल जाएं

Leave a Comment