डी. ए.वी. पब्लिक स्कूल,
न्यू शिमला,
शिमला (हि. प्र) .171001
दिनांक 28-11-2022
प्रिय अनुज ,
स्नेह !
मैं यहाँ परिवार सहित कुशलता से हूँ और ईश्वर से तुम्हारी कुशलता की मंगल कामना करता हूँ । घर पर सब तुम्हें बहुत याद कर रहे हैं । क्रिसमस की छुट्टियाँ होने ही वाली है , तुम इन छुट्टियों में घर आ रहे हो ना ? यहाँ पर क्रिसएमएस की तैयारियाँ अंतिम दौर में है ।
क्रिसमस कैरोल गान बड़े स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं । प्रभु यीशु के आगमन को लेकर समुदाय के लोग आंतरिक तैयारी में लग गए हैं । बाहरी तैयारियों में चर्च, घर के अन्य संस्थानों की साफ सफाई, पुष्प लगाना, कैंडल जलाना, क्रिसमस ट्री सजाना व तार लगाने और आंतरिक तैयारियों में पश्चाताप करना, क्षमा करना, मेल मिलाप करना, कैरल गान व बाइबिल पाठ के जरिए स्वयं को प्रभु के राज्य के योग्य बनाने की तैयारियां चल रही हैं ।
लोग अपने घर और गिरजाघरों की साफ-सफाई और सजाने की पूरी तैयारी कर रहे हैं । कई लोगों ने अपने घर को बेहतद खूबसूरत तरीके से रंगीन रौशनी और स्टार्स से सजाया है । वहीं गिरजाघरों को भी बेहतर ढंग से सजाया गया है ।
क्रिसमस के लिए शहर के छोटे-बड़े सभी गिरजाघरों की पेंटिंग की गई है । इसके साथ ही गिरजाघर के प्रार्थना सभा को भी सजाया जा रहा है । हमारे घर के पास वाले गिरजाघर को बहुत ही खूबसूरती से सजाया गया है । प्रभु यीशु की अराधना और क्रिसमस के आमंत्रण के लिए समाज जन घर-घर जाकर कैरोल गीत गाकर क्रिसमस का संदेश दे रहे हैं ।
इस दौरान सांता क्लाज बन कर बच्चों को गिफ्ट और चाकलेट बांट रहे हैं । दो साल कोरोना की वजह से क्रिसमस सादगी से मनाने के बाद इस बार पर्व को लेकर लोगों में उत्साह है । क्रिसमस वाले दिन हमारे पड़ोस में रहने वाले क्रिशचन समुदाय वाले डेविड अंकल नें अपने घर पर एक बहुत बड़ी पार्टी राखी है और हमें भी आमंत्रित किया है ।
पत्र मिलते ही पत्र का जवाब लिखना और बताना कि तुम कब आ रहे हो और अपना ख्याल रखना । तुम्हारे पत्र के इंतजार में ।
तुम्हारा बड़ा भाई,
जयश ।
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :
हमारी सहयोगी वेबसाइटें..
देशप्रेम दिखावे की वस्तु नही है (निबंध)
मेरा प्रिय पालतू जानवर कुत्ता (निबंध)
उपेन्द्रनाथ अश्क : हिंदी-उर्दू-पंजाबी के कथाकार
त्योहारों का जीवन में महत्व और संदेश पर निबंध
ईमानदारी – एक जीवन शैली (निबंध)
अष्टांग योग क्या है? अष्टांग योग के नाम और व्याख्या
नीम के फायदे ही फायदे – नीम एक घरेलु हकीम
म्युचुअल फंड क्या है? Mutual Fund in Hindi
लौंग : छोटी सी मगर, लौंग के फायदे बड़े-बड़े
पॉलिग्राफ (Polygraph Test) टेस्ट और नार्को (Narco Test) क्या हैं? (Polygraph Test Narco Test)
स्वच्छ भारत अभियान का अर्थ : एक कदम स्वच्छता की ओर
अश्वगंधा के फायदे व सेवन की विधि