agar ped n hote toh kya hota (अगर पेड़ ना होते तो क्या होता ?)

अगर इस धरती पर पेड़ नहीं होंगे तो हमारे अस्तित्व की कल्पना ही नहीं कर सकते । प्रकृति ने हमें कई प्रकार के उपहार दिए हैं जिनमें पेड़ सर्वश्रेष्ठ हैं , जो हमें जीवन में हमेशा सहायता करते है जो व्यक्ति के जीवन को बनाए रखते है ।

शुद्ध वातावरण प्रदान करते है । जो एक स्वस्थ जीवन के लिए महत्वपूर्ण होता है | पेड़ हमें आक्सीजन प्रदान करते हैं जो हमें जीवित रहने के लिए अत्यंत आवश्यक है इसके बिना तो हम 1 घंटा भी जीवित नहीं रह सकते । पेड़ हमारे ही नहीं बल्कि इस धरती पर मौजूद सभी जीव जंतुओं के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।

पेड़ पौधे हमारे जीवन के संतुलन के साथ ही प्रकृति के संतुलन को भी बनाए रखते है | पेड़ पौधों से ही प्रकृति की सुन्दरता का दृश्य प्राप्त होता है | पेड़ पौधों के अभाव में प्रकृति का कोई अस्तित्व ही नहीं होता है ।

पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से वर्षा कम होने लगी है । अपर्याप्त वर्षा से जल स्रोत दूषित हो रहा है । हवा में जहरीली गैसों के बढ़ने से पर्यावरण में प्रदूषण की मात्रा अत्यधिक बढ़ गई है । यदि समय रहते मनुष्य नहीं सँभला और उसने पेड़ों के संरक्षण व संवर्धन की तरफ उचित ध्यान नहीं दिया तो यह धरती पेड़-पौधों एवं वनस्पतियों से विहीन हो जाएगी ।

मनुष्य साँस-साँस को तरसेगा । सूखा, अकाल या बाढ़ की भयावह स्थिति उत्पन्न हो जाएगी । मनुष्यों का पेड़ों के बिना जीवन संभव नहीं है, वृक्ष है तो जीवन है । इस लिए हमें जितना हो सके उतने पेड़ लगाने चाहिए । यदि पेड़ नहीं होते तो, यह एक भयानक कल्पना है, हमें पेड़ों को काटने वालों का निश्चित ही विरोध करना चाहिए ।

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

अनुच्छेद सिनेमा के लाभ व हानियाँ

वार्षिकोत्सव में सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार मिलने का आपका अनुभव।

 

हमारी सहयोगी वेबसाइटें..

mindpathshala.com

मेरा प्रिय त्योहार (निबंध)

देशप्रेम दिखावे की वस्तु नही है (निबंध)

मेरा प्रिय पालतू जानवर कुत्ता (निबंध)

उपेन्द्रनाथ अश्क : हिंदी-उर्दू-पंजाबी के कथाकार

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ – निबंध

त्योहारों का जीवन में महत्व और संदेश पर निबंध

फणीश्वरनाथ रेणु का जीवन परिचय 

ईमानदारी – एक जीवन शैली (निबंध)

बाल दिवस पर निबंध – 14 नवंबर

पर्यावरण पर निबंध

जीवन में अनुशासन का महत्व

प्रदूषण पर निबंध

प्लास्टिक पर प्रतिबंध (निबंध)

समाचार पत्रों का महत्व (निबंध)

जल ही जीवन है (निबंध)

 

miniwebsansar.com

अष्टांग योग क्या है? अष्टांग योग के नाम और व्याख्या

नीम के फायदे ही फायदे – नीम एक घरेलु हकीम

अजवाइन के फायदे

म्युचुअल फंड क्या है? Mutual Fund in Hindi

लौंग : छोटी सी मगर, लौंग के फायदे बड़े-बड़े

पॉलिग्राफ (Polygraph Test) टेस्ट और नार्को (Narco Test) क्या हैं? (Polygraph Test Narco Test)

शहद के फायदे

हल्दी के फायदे

मुलेठी के गुण और लाभ

स्वच्छ भारत अभियान का अर्थ : एक कदम स्वच्छता की ओर 

अश्वगंधा के फायदे व सेवन की विधि

तुलसी : बेहद गुणकारी – फायदे ही फायदे

संकल्प-बल-कुछ-भी-असंभव-नहीं

बुरांश फूल – लाभ और उपयोग

ग्लोबल वार्मिंग : समय रहते संभल जाएं

Leave a Comment