अगर इस धरती पर पेड़ नहीं होंगे तो हमारे अस्तित्व की कल्पना ही नहीं कर सकते । प्रकृति ने हमें कई प्रकार के उपहार दिए हैं जिनमें पेड़ सर्वश्रेष्ठ हैं , जो हमें जीवन में हमेशा सहायता करते है जो व्यक्ति के जीवन को बनाए रखते है ।
शुद्ध वातावरण प्रदान करते है । जो एक स्वस्थ जीवन के लिए महत्वपूर्ण होता है | पेड़ हमें आक्सीजन प्रदान करते हैं जो हमें जीवित रहने के लिए अत्यंत आवश्यक है इसके बिना तो हम 1 घंटा भी जीवित नहीं रह सकते । पेड़ हमारे ही नहीं बल्कि इस धरती पर मौजूद सभी जीव जंतुओं के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।
पेड़ पौधे हमारे जीवन के संतुलन के साथ ही प्रकृति के संतुलन को भी बनाए रखते है | पेड़ पौधों से ही प्रकृति की सुन्दरता का दृश्य प्राप्त होता है | पेड़ पौधों के अभाव में प्रकृति का कोई अस्तित्व ही नहीं होता है ।
पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से वर्षा कम होने लगी है । अपर्याप्त वर्षा से जल स्रोत दूषित हो रहा है । हवा में जहरीली गैसों के बढ़ने से पर्यावरण में प्रदूषण की मात्रा अत्यधिक बढ़ गई है । यदि समय रहते मनुष्य नहीं सँभला और उसने पेड़ों के संरक्षण व संवर्धन की तरफ उचित ध्यान नहीं दिया तो यह धरती पेड़-पौधों एवं वनस्पतियों से विहीन हो जाएगी ।
मनुष्य साँस-साँस को तरसेगा । सूखा, अकाल या बाढ़ की भयावह स्थिति उत्पन्न हो जाएगी । मनुष्यों का पेड़ों के बिना जीवन संभव नहीं है, वृक्ष है तो जीवन है । इस लिए हमें जितना हो सके उतने पेड़ लगाने चाहिए । यदि पेड़ नहीं होते तो, यह एक भयानक कल्पना है, हमें पेड़ों को काटने वालों का निश्चित ही विरोध करना चाहिए ।
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :
अनुच्छेद सिनेमा के लाभ व हानियाँ
वार्षिकोत्सव में सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार मिलने का आपका अनुभव।
हमारी सहयोगी वेबसाइटें..
देशप्रेम दिखावे की वस्तु नही है (निबंध)
मेरा प्रिय पालतू जानवर कुत्ता (निबंध)
उपेन्द्रनाथ अश्क : हिंदी-उर्दू-पंजाबी के कथाकार
त्योहारों का जीवन में महत्व और संदेश पर निबंध
ईमानदारी – एक जीवन शैली (निबंध)
समाचार पत्रों का महत्व (निबंध)
अष्टांग योग क्या है? अष्टांग योग के नाम और व्याख्या
नीम के फायदे ही फायदे – नीम एक घरेलु हकीम
म्युचुअल फंड क्या है? Mutual Fund in Hindi
लौंग : छोटी सी मगर, लौंग के फायदे बड़े-बड़े
पॉलिग्राफ (Polygraph Test) टेस्ट और नार्को (Narco Test) क्या हैं? (Polygraph Test Narco Test)
स्वच्छ भारत अभियान का अर्थ : एक कदम स्वच्छता की ओर
अश्वगंधा के फायदे व सेवन की विधि